Naganadi

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Naganadi (नगनदी) is name of a river mentioned by Kalidasa. It has been identified with Bes River which flows near Vidisha in Madhya Pradesh and merges into Betwa River.

Origin

Variants

History

नगनदी

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ... नगनदी (AS, p.474) 'विश्रांतस्सन व्रज नगनदीतीरजातानिसिचनुद्यानानां नवजलकणैर्यूथिका जालकानि'। मेघदूत, पूर्वमेघ 28. इस श्लोक में 'नगनदी' के उल्लेख से जान पड़ता है कि कालिदास ने नगनदी का किसी विशेष नदी के नाम के रूप में उल्लेख न करके इस शब्द को सामान्य रूप से पहाड़ी नदी (नग=पर्वत) के अर्थ में प्रयुक्त किया है। नगनदी का मेघ की यात्रा के क्रम में विदिशा और नीचगिरि (संभवतः सांची) के ठीक पश्चात् उल्लेख हुआ है और नगनदी के पश्चात् अगले छंदों में मेघ को उज्जयिनी का मार्ग बताया गया है। जान पड़ता है कि यह नदी वर्तमान की 'वेसनदी' है जिसके तट पर अति प्राचीन स्थान बेसनगर (जो विदिशा का उपनगर था) वसा हुआ है। वेस नदी वेसनगर के निकट [p.475]: ही बेतवा में मिलती है। संभव है कि बेस नदी के छोटी सी सरिता होने के कारण कालिदास ने उसे नगनदी या पहाड़ी नदी मात्र कहा है। (दे. बेस नदी, विदिशा नदी)

External links

References