Narpat Choudhary

From Jatland Wiki
Dr. Narpat Choudhary

Dr. Narpat Choudhary (Dogiwal) is a Social worker and Doctor from village Gopasariya in Osian tahsil of Jodhpur district in Rajasthan.

नरपत चौधरी का जीवन परिचय

राजस्थान के जोधपुर जिले की ओसिया तहसील के गांव गोपासरिया निवासी है । आपका जन्म 21.1.1993 को हुआ । पिताजी स्व. जसराज जी डोगियाल है तथा माताजी श्रीमति बरजुदेवी गृहणी है । आपके बड़े भाई रामकिशोर व छोटे भाई सोहन आपके पिताजी के स्थान पर विधुत विभाग में कार्यरत हुऐ है ।

शिक्षा

शिक्षा - S. N. Medical college से नेत्र विज्ञान में स्नातक की है।

समाजसेवा

आप अपने पिताजी स्व. जसराज जी डोगियाल की याद में जसराज डोगियाल नेत्रदान जागरूकता समिति बनाई हैं जिसके माध्य्म से लोगो में नेत्रदान के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं । इसके लिए आपने प्रचार - प्रसार की सामग्री भी बनवाई हैं ।

पत्रकार: आप पिछले सात साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में भी महत्व पूर्ण योगदान दे रहे हैं।

व्यवसाय: आप वर्तमान में मथुरादास माथुर अस्पताल के नेत्रदान जागरूकता अभियान एवं नेत्रदान कॉल प्रभारी हैं । आप 400 से ज्यादा नेत्रदान करा चुके हैं।

संपर्क सूत्र

Email: Nchoudhary203@gmail.com Mob: 9468554993

लेखक

अमेश बैरड़ सम्पर्क सूत्र - 9602695924, 8000095924

प्रचार प्रसार


Back to The Doctors/The Social Workers