Nathnagar
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Nathnagar (नाथनगर) is a historical place in Bhagalpur district of Bihar. It was the site of ancient Champa, the capital of Anga Janapada.[1]
Origin
Variants
- Nathanagara (नाथनगर), जिला भागलपुर, बिहार, (AS, p.492)
History
नाथनगर
विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...नाथनगर (AS, p.492) भागलपुर ज़िला, बिहार में स्थित एक ऐतिहासिक स्थान है। यहाँ का रेल स्टेशन भागलपुर से 3 मील (लगभग 4.8 कि.मी.) की दूरी पर ही स्थित है। बौद्ध तथा पूर्व बौद्ध कालीन नगरी चंपा की स्थिति इसी स्थान पर थी। चंपा प्राचीन समय में अंग जनपद की राजधानी हुआ करती थी। प्रसिद्ध जातक कथाओं में भी चंपा नगरी की श्रीसमृद्धि तथा यहाँ के सम्पन्न व्यापारियों का अनेक स्थानों पर उल्लेख है।