Navdeep Singh Bains
Navdeep Singh Bains after his fifth time victory in elections has become a minister in Canada. His family originally belongs to village 12 PS in Raisinghnagar of Ganganagar district of Rajasthan.
नवदीप सिंह बैंस का जीवन परिचय
पाक सीमा पर स्थित रायसिंहनगर तहसील का गांव 12 पीएस। इसी गांव के नवदीप सिंह बैंस नवंबर में कनाडा में मंत्री बनाए गए हैं। 38 वर्षीय नवदीप बैंस अपने दादा जसवंत सिंह से प्रेरित होकर राजनीति में आए। जो गांव 12 पीएम के सरपंच रहे।
- दादा जसवंत सिंह से राजस्थान की पंचायती राज व्यवस्था को जाना व समझा। जसवंत सिंह 12 पीएस पंचायत के करीब दो दशक तक सरपंच रहे थे।
- कनाडा के मिसीगुआ माल्टन से सांसद बने नवदीप सिंह बैंस वर्तमान में मिनिस्टर आफ इनोवेशन साईंस एंड इकॉनोमिक डवलपमेंट मंत्री है।
- बैंस पांचवीं बार सांसद चुने गए ।
भारतीय मूल के नवदीप का जन्म 16 जून 1977 को टोरंटो में हुआ। पिता बलविंद्र सिंह चार दशक पहले परिवार सहित कनाडा चले गए थे। नवदीप की परवरिश कनाडा में हुई तथा यार्क यूनिवर्सिटी से बैचलर आफ एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक तथा यूनिवर्सिटी आफ वाइजसर से मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेज्युएशन किया।[1]
पैतृक गांव 12 पीएस में दादा जसवंत सिंह का सरपंच के रूप में रुतबा देख छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़ गए। गांव के रिटार्यड राधाकृष्ण स्वामी बताते हैं कि नवदीप जब भी गांव आते, सभी बुजुर्गों से मिलते। पंचायती राज व्यवस्था और इसके अधिकारों पर चर्चा करते। दादा से प्रेरित होकर नवदीप ने भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था का गहनता से अध्ययन किया।[2]
External links
References
Back to The Leaders