Neelam Jakhar
Neelam Jakhar or Neelam Choudhary is an archer from Udansari village of Fatehpur tahsil in Sikar district Rajasthan.
Neelam Choudhary is graduate Bachelor of Physical education. She was born in Kulhar family of Udansari (Sikar) and married to Abhishek Singh Jakhar, a banker. She took part in women's compound bow event at the 38th National Archery Championship when she was in 9th month of pregnancy. She lost in quarter final in this event but she became an inspiration for all. [1]
जीवन परिचय
जज्बा : नौ महीने की गर्भवती नीलम ने आर्चरी एशियन व नेशनल गेम्स के लिए क्वालीफाई किया : नीलम जाखड़ गांव उदनसरी, तहसील फतेहपुर, जिला सीकर की रहने वाली है. नीलम ने 25वीं सीनियर (इंडियन राउंड) 38 वीं सीनियर (रिकर्व) और 14वीं सीनियर (कंपाउंड) नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पहले चार में स्थान बना कर एशियन एवं नेशनल गेम्स के लिए क्वालिफाई किया है. नीलम पहले कबड्डी खिलाड़ी थी. जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में उसकी मुलाक़ात तीरंदाज लिंबाराम से हुई. उन्होंने नीलम को आर्चरी के लिए प्रेरित किया. आर्मी स्पोर्ट्स इन्स्टीट्यूट में 4 से 13 अप्रेल तक पुणे महाराष्ट्र में चल रही प्रतियोगिता से उन्होंने नेशनल गेम्स के लिए क्वालीफाई किया है।[2]
राजस्थानकी नीलम जाखड़ ने गोवा में आयोजित ऑल इंडिया ओपन आर्चरी टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता। सीकर की रहने वाली नीलम ने दिसंबर में बैंकॉक में होने वाले इंटरनेशनल टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में जगह बना ली है। [3]
अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज नीलम जाखड़ का किया सम्मान : फतेहपुरशेखावाटी के उदनसरी गांव निवासी महिला अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज खिलाड़ी नीलम जाखड़ का रविवार को सांवली मार्ग स्थित उमा आदर्श विद्या मंदिर के पुनरूत्थान एक स्वर्णिम सवेरा के कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। जाखड़ जनवरी 2018 थाईलैंड (बैंकाक) में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय तिरंदाजी प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी नीलम ने राज्य राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अनेक पदक हासिल किए है।[4]
तीरंदाजी के ट्रायल में नीलम का चयन: इस साल जकार्ता (इंडोनेशिया) में होने वाले एशियन गेम्स और वर्ल्ड कप स्टेज-1 (चीन) व वर्ल्ड कप स्टेज-2 (तुर्की) के लिए भारतीय तीरंदाजों की ट्रायल 15 से 18 मार्च तक होगी। कंपाउंड की ट्रायल सोनीपत और रिकर्व की ट्रायल जमशेदपुर में होगी। इस ट्रायल के आधार पर पुरुष व महिला वर्ग की कंपाउंड व रिकर्व स्पर्धाओं में शीर्ष 8-8 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों का कैंप सोनीपत और जमशेदपुर में ही लगेगा। इस ट्रायल में प्रदेश के कंपाउंड तीरंदाज रजत चौहान, सर्वेश पारीक सहित 10 पुरुष व 9 महिला प्लेयर हिस्सा लेंगे। ट्रायल के लिए चयनित पुरुष खिलाड़ी : रजत चौहान, सर्वेश पारीक, अमन करवा, रवि शर्मा, प्रवीण कुमार, श्रीचंद बिश्नोई, अजय सिंह शेखावत, तेजराज सिंह राठौड़, मुरुल शर्मा, सुनील चौधरी। महिला : स्वाति दूधवाल, नीलम, सृष्टि कंवर, सुप्यार सिंह, प्रिया गुर्जर, दीपमाला मीना, नीरा सिहोरिया, संतरा कंवर, स्वर्णा झंवर। [5]
External links
References
Back to The Players