Nethrana

Nethrana (नेठराना) or Nithrana (निठराना) s a Village in Nohar tehsil of District Hanumangarh in Rajasthan.
Jat Gotras
History
The forefathers of Karir - Kareer Gotra Jats of Sirsa District originally belonged to ditrict Nagore in Rajasthan & are common to the forefathers of Kareer Gotra Jats of Vill. Nithrana in Hanumangarh (Raj.) & Vill. Kharia Khera in Sirsa District .
मीरा की बेटी यानी नेठराना की भांजी की शादी में आज सैंकड़ो ग्रामीणों ने भात भरा
गाँव राम होता है। मिट्टी सभ्यता और दादा खेड़े की ताकत यही दिखाती है कि गाम की बेटी सब की सांझी बेटी होती है । उस का दुख सुख गाम का दुख सुख होता है । ये तो हमारी संस्कृति काल्पनिक कहानी और बॉलीवुड फिल्मों ने खराब कर दी नहीं तो गाम गुहांड ओर अपने लोगो की शर्म होता करती । आज यूथ इन बातों से दूर जा रहा है लेकिन कुछ उदाहरण आज हमारी मिट्टी सभ्यता को दोबारा खड़ा कर देत है । नेठराना,भादरा के ग्रामवासियों ने सब का मन जीत लिया व एक नई प्रेरणा,नया आदर्श प्रस्तुत कर दिया।
गाँव की बेटी मीरा हरियाणा में शादीशुदा है । मीरा के पति भी गुजर चुके हैं सिर्फ 2 बेटियां ही है, उनके ना भाई है ना पिता है, अब उसी बेटी की बेटी यानी नेठराना की भांजी की शादी में आज सैंकड़ो ग्रामीणों ने भात भरा।
मीरा के पिता श्री जोराराम बहुत पहले ही गुजर चुके हैं, मीरा भात का न्यौता देने नेठराना पहुंची और अपने स्वर्गीय भाई की छोटी सी कुटिया को तिलक निकालकर कुटिया को भात का न्योता देकर अपने ससुराल चली गई।
यह बात ग्रामवासियों के मन को छू गई फिर क्या था सबने इकट्ठे होकर निर्णय लिया कि गाँव की बेटी हमारी बेटी है,ग्रामीणों ने सैंकड़ो की संख्या में इकट्ठे होकर लगभग 7 लाख रुपए का नगद भात , अन्य बान कन्या दान कपड़े समेत लगभग 10 लाख रुपए का भात भरा है जिसकी चर्चा हर ओर है इस भात से हमारी सभ्यता में बेटी के महत्व को दर्शाया ओर गाम राम जब चाहे अपने लोगो के उद्गार कर सकता बर्शते आप की आत्मा अपने खेड़े के प्रति सच्ची हो ।
अपने वजूद को पहचाने और अपनी संस्कृति को मजबूत करे ।
Notable persons
External Links
References
Back to Jat Villages