Nipanya Khurd

From Jatland Wiki

Nipaniya Khurd (निपानिया खुर्द) is a village in Kalapipal (कालापीपल) Tehsil in Shajapur (शाजापुर) district of Madhya Pradesh.

Location

निपानिया खुर्द गांव उप जिला मुख्यालय कालापीपल से 32 किलोमीटर और जिला मुख्यालय शाजापुर से 90 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है। जाट बाहुल्य गांव है । इसके आसपास के गांव रोला खेड़ी, हर्राराज खेड़ा, अलिसरिया, गोवर्धनिया, लसूडिया घाघ, बगोदा , गाडरा खेड़ी है ।

Origion

The founder

History

निपानिया खुर्द को जाट निपानिया के नाम से भी जाना जाता है । इस गांव के लगभग सभी जाट परिवार बृज क्षेत्र से आकर यहां बसे हैं ।

Jat gotras

Population

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार इस गांव की जनसंख्या 1283 है जिसमें 679 पुरुष और 604 महिलाएं हैं तथा 269 मकान हैं । जाट समाज के लगभग 30 घर हैं ।

Notable persons

  • भगवान सिंह फौजदार, कृषि 9754545435
  • विष्णू प्रसाद पटेल, कृषि 8120087158
  • सिद्धनाथ सिंह जाट,कृषि
  • धनसिंह जाट, कृषि
  • श्रीराम अशोक पटेल, कृषि -9926482315
  • आशीष ओमप्रकाश जाट, शासकीय शिक्षक 9826341196
  • डाक्टर विजय जाट, चिकित्सक (MBBS)
  • प्रहलाद सिंह
  • संजू भगवत सिंह
  • राजेश शंकर लाल जाट,शा.से. (फौजी)
  • अरुण जगदीश रेडू, फौजी
  • पंकज फौजदार, भारतीय सेना- 9009360203
  • अजय अशोक कुमार फौजदार, कृषि 8878689918
  • कैलाश चन्द्र दुर्जन सिंह जाट,* कृषि 9893967147
  • अनिल रमेश चंद्र जाट, शासकीय डेयरी संचालक
  • अभिलाष फौजदार, कृषि 7692025793
  • अमृतलाल जाट, कृषक (ठेनुआ)

Gallery

External links

Source

References

Back to Jat Villages