Paharpur Rupbas

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Paharpur (पहाडपुर) is a village in tehsil Rupbas of Bharatpur district in Rajasthan.

Location

Origin

Founders

History

यह गाँव मुख्य रूप से अपने पत्थरो के लिए प्रसिद्ध है, इस गाँव को स्थानीय भाषा में बंसी पहाड़पुर बोलते है । इस गाँव की मुख्य जाति कान्छी माली है । इस गाँव में कुछ जाट परिवार निवास करते है उनका गोत्र तोमर है ।

पहाडपुर पंचायत के अधीन गाँवो के नाम नीचे है :-


  1. पहाडपुर
  2. बन्सी
  3. खोहरी
  4. बसई


दलीपसिंह अहलावत लिखते हैं -

बदनसिंह के पास जन, धन और साधन सभी कुछ था। अपने विशाल भवन-निर्माण कार्यक्रम की देखरेख के लिए उसने जीवनराम बनचारी को अपना निर्माण-मंत्री नियुक्त किया। बांसी, पहाड़पुर से संगमरमर और बरेठा से लाल पत्थर डीग, भरतपुर, कुम्हेर और वैर तक पहुंचाने के लिए 1000 बैल गाड़ियां, 200 घोड़ा गाड़ियां, 1500 ऊंट गाड़ियां और 500 खच्चरों को लगाया गया था। इन चार स्थानों पर भवनों तथा वृन्दावन, गोवर्धन और बल्लभगढ़ में छोटे-छोटे निर्माण कार्यों को पूरा करने में 20,000 स्त्री पुरुष लगभग एक चौथाई शताब्दी तक दिन-रात जुटे रहे। वृन्दावन में सूरजमल की दो बड़ी रानियों रानी किशोरी और रानी लक्ष्मी के लिए दो सुन्दर हवेलियां बनवाईं गईं। दो अन्य रानियों, गंगा और मोहिनी ने पानी गांव में सुन्दर मंदिर बनवाये। अलीगढ़ का किला सूरजमल ने बनवाया। डीग से 15 मील पूर्व में सहार में बदनसिंह ने एक ‘सुन्दर भवन’ बनवाया, जो बाद में उसका निवास स्थान बन गया।[1]

Jat Gotras

Population

Notable Persons

External Links

References


Back to Jat Villages