Pakori Dhani

From Jatland Wiki
(Redirected from Pakodi Dhani)
Location of villages around Jhunjhunun in north

Pakori Dhani (पाकोड़ी ढाणी) (Pakodi Dhani) is a medium-size village in Jhunjhunu tahsil & district in Rajasthan.

Location

It is near Budana

Jat Gotras

  • [[]]

Population

As per Census-2011 statistics, Pakori Dhani village has the total population of 1606, of which 836 are males while 770 are females).[1]

History

पकोड़ी ढाणी को शेखावाटी किसान आन्दोलन के दौरान केवल इस बात पर लूट लिया कि भौमिया ने किसानों से कहा कि जाट किसान पंचायत से ताल्लुक तोड़ दो और पंचायत को चंदा न दो. लेकिन जब किसानों ने इनकार किया तो उन पर कई नए कर लगाकर रुपये मांगे. इसी दौरान 17 दिसंबर 1934 को किसान पंचायत की पार्टी ढाणी में पहुंची गयी. 15-16 आदमी गाँव में हारमोनियम बजा रहे थे की एकाएक चारों तरफ से बहुत से ठाकुर के आदमी उन पर टूट पड़े और लाठियों से मारने लगे. घायल व्यक्तियों का कहना था कि उनको मूंज की तरह कूटा गया. कई घायलों को गिरपड जाने के बाद घसीटा गया. कई स्त्रियों ने घर के अन्दर किवाड़ बंद कर लिए तो किवाड़ तोड़ कर उनको बाहर निकाल कर घसीटा गया और पीटा गया. बहुत से लोगों के कपड़े खून से लथपथ हो गए. बेग राज और मूल जी नामक किसानों की हालत बहुत चिंताजनक हो गयी. इसके बाद लूट-पाट आरंभ हुई जो एक घंटे चली. मकानों में घुस कर बर्तन-भांडे, घड़े, खाट आदि तोड़ डाले गए और जिसको जो कुछ मिला ले भागे. आक्रमणकारी दो-ढाई सौ की संख्या में थे. कई स्थानों पर ठाकुरों ने किसानों को पेड़ों पर बांध कर पीटा और उनकी सम्पति जब्त करली क्योंकि उन्होंने लगान नहीं दिया था. [2], [3]

Notable persons

External links

References

  1. http://www.census2011.co.in/data/village/70966-pakori-dhani-rajasthan.html
  2. जयपुर रेवेन्यु रिकार्ड, आर-6 जागीर, फाईल न. 1678 , जि.आ.आ.जयपुर)
  3. डॉ पेमाराम, शेखावाटी किसान आन्दोलन का इतिहास, 1990, पृ. 141

Back to Jat Villages