Palur
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Palur (पलुर) is a small Village/hamlet in Rangeilunda Tehsil in Ganjam District of Odisha State, India.
Variants
Location
It is located 17 KM towards North from District head quarters Chhatrapur. 38 KM from Rangeilunda. 141 KM from State capital Bhubaneswar. Palur Pin code is 761027 and postal head office is Humma. Malada ( 9 KM ) , Palibandha ( 9 KM ) , Bada Madhapur ( 9 KM ) , Karapada ( 9 KM ) , Sabulia ( 11 KM ) are the nearby Villages to Palur. Ganjam , Berhampur , Brahmapur , Hinjilicut are the near by Cities to Palur. It is near to Bay of Bengal. [1]
Jat clans
- Palwar (पालवार)
History
पलुर
विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...पलुर (AS, p.535), जिला गंजम, उड़ीसा. गोपालपुर के निकट यह अति प्राचीन बंदरगाह था जहां से भारत के व्यापारी मलय प्रायद्वीप तथा जावा द्वीप की यात्रा के लिए जलयान में सवार होते थे. निकटवर्ती ताम्रलिप्त (तमुलक) का बंदरगाह भी पलूर का समकालीन था. इसका समृद्धि काल ई. सन् के प्रारंभ से उत्तरगुप्तकाल तक समझना चाहिए. प्राचीन रोम के भौगोलिक टोलमी ने इसका उल्लेख किया है.
टोलेमी (Ptolemy) ने दूसरी शती ई० में लिखी अपनी भूगोल की पुस्तक में मलाया प्रायद्वीप, जावा तथा सुमात्रा के बन्दरगाहों का और पलुर के भारतीय बन्दरगाह का उल्लेख किया है जहाँ से मलाया प्रायद्वीप को सीधे जलयान जाया करते थे।[3]