Pappu Ram Samota

From Jatland Wiki
Pappu Ram Samota

Pappu Ram Samota (1986-2021) from village Tilokpura (तिलोकपुरा) in Sri Madhopur tahsil in Sikar district in Rajasthan. He became martyr on 3 July in Galwan Valley. He was cremated at village Tilokpura with Govt Honour on 4 July 2021. He was in 4 Jat Regiment posted in Galwan Valley since 2020.

सैनिक सम्मान के साथ हवलदार पप्पू राम सामोता की हुई अंत्येष्टि

सैनिक सम्मान के साथ हवलदार पप्पू राम सामोता की हुई अंत्येष्टि, जवान की शहादत को नहीं जाने देंगे व्यर्थ – सांसद सरस्वती, बड़े पुत्र लोकेंद्र सिंह ने पिता को मुखाग्नि दी

सीकर, जिले के श्रीमाधोपुर के त्रिलोकपुरा गांव के हवलदार पप्पूराम सामोता की रविवार को पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। शहीद जवान पप्पू राम सामोता की शहादत का समाचार परिजनों से बेखबर रखा गया था,लेकिन जैसे-जैसे पार्थिक देह पैतृक गांव पहुंचने का समय नजदीक आया वैसे ही परिजनों को शहादत का समाचार देने के बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। शहादत का समाचार लगने के बाद पत्नी सुमन देवी तथा मां माली देवी का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया तो वही मां और पत्नी दोनों ही बेसुध होकर बार-बार जमीन पर गिर रही थी उनकों आसपास की महिलाओं उन्हें ढ़ांढस बंधाया। शहादत होने के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई वही ग्रामीणों का कहना है कि उनके लाल ने देश के लिए अपनी शहादत दी है उसका उन्हें फक्र भी है और गर्व भी है।

पार्थिक देह आज अजीतगढ़ पुलिस थाने से उनके पैतृक गांव त्रिलोकपुरा की ढाणी नवोड़ी वाली में बाइक तिरंगा रैली के साथ पहुंची जहां पर गमगीन माहौल में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। सेना के जवानों ने तीन रांउड फायर कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया।सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, श्रीमाधोपुर पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा,पूर्व चिकित्सा मंत्री बंशीधर बाजिया, सुभाष मील,दिनेश डोडवाड़िया सहित मौके पर मौजूद कई जनप्रतिनिधियों तथा एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता, तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत, नीमकाथाना डिप्टी गिरधारी लाल शर्मा, अजीतगढ़ थाना प्रभारी प्रकाश सिंह राठौड़ सहित सेना के सुबेदार ओमप्रकाश, हवलदार अमर सिंह सहित सेना के अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर उनकी शहादत को नमन किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शहीद पप्पु राम सामोता की शहादत पर दूरभाष पर शहीद के परिजनों से वार्ता कर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और अपनी संवेदना प्रकट कर शहीद की शाहदत को नमन किया।

सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि भारत के बॉर्डर पर पाकिस्तान तथा चीन हमेशा अपनी गलत हरकतें करते रहते हैं जिसका मुंह तोड़ जवाब हमारे सेना के जवान दे रहे हैं वहीं सेना के जवानों का जितना सम्मान किया जाए उतना ही कम है शहीद पप्पू राम की शहादत को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी शहादत को किसी भी हाल में व्यर्थ नहीं जाने देंगे। पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि बॉर्डर पर तैनात सेना के जवानों के कारण ही आज हम हवा में जो खुली सांसे ले रहे हैं उसका कारण हमारे सेना के जवान हैं जो विकट परिस्थितियों में भी 24 घंटे बॉर्डर पर तैनात रहकर अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हैं। पूर्व चिकित्सा मंत्री बंशीधर बाजिया ने भी शहीद की शहादत को नमन करते हुए शोक संतप्त परिवार को ढ़ांढ़स बंधाया ओर कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम सब उनके परिवार के साथ खड़े हैं। शहीद जवान पप्पू राम समोता के बड़े पुत्र लोकेंद्र सिंह ने कहा कि आज मातृभूमि की रक्षा करते हुए उनके पिता देश के लिए शहीद हुए हैं वे उनकी शहादत को किसी भी हाल में व्यर्थ नहीं जाने देंगे और वे सेना में जाकर दुश्मनों का मुंहतोड़ जवाब देकर अपने पिता की शहादत का बदला लेंगे। बड़े पुत्र लोकेंद्र सिंह ने पिता को मुखाग्नि दी। युवाओं ने भारत माता की जय, शहीद पप्पूराम अमर रहे के नारों से आसमान को गुंजायमान कर उपस्थित आमजन ने अपने लाडले को अंतिम विदाई दी। इस दौरान अजीतगढ़ प्रधान शंकर लाल यादव,श्रीमाधोपुर उप प्रधान मालीराम निठारवाल,संयोग भावरिया विनायक क्लासेज श्रीमाधोपुर,ओमप्रकाश निठारवाल,एड. महेश भांंवरिया,मुकेश काकोड़िया,प्रमोद मीणा सहित हजारों की तादाद में लोग ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

2005 में हुए थे सेना मे तैनातः- शहीद पप्पू राम 2006 में आर्मी 4th जाट रेजीमेंट में तैनात हुए थे। इनकी पत्नी सुमन देवी तथा इनके दो बच्चे जिनकी उम्र 12 वर्ष तथा 8 वर्ष है। वही पप्पू राम की परिजनों से बात 2 जुलाई को दोपहर में हुई थी और जल्दी ही छुट्टी आने की बात कही थी। गलवान घाटी में जवान शहीद पप्पू राम 2020 से पदस्थापित थे।

https://shekhawatilive.com/havildar-pappu-ram-samota-cremated-with-military-honors/

शहीद को सम्मान

गैलरी

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ

Back to The Martyrs