Pura Saray

From Jatland Wiki
(Redirected from Para Saray)

Pura Saray (पारासराय) is a village in Tehsil - Colonel Ganj in Gonda district of Uttar Pradesh.

Location

Para Saray is a Village in Itiathok Block in Gonda District of Uttar Pradesh State, India. It belongs to Devipatan Division . It is located 18 KM towards North from District head quarters Gonda. 6 KM from Itia Thok. 137 KM from State capital Lucknow. Para Saray Pin code is 271202 and postal head office is Intyathok. Birmapur ( 3 KM ) , Harrya Suman ( 3 KM ) , Parsia Bahoripur ( 3 KM ) , Birmapur ( 3 KM ) , Sekahui ( 3 KM ) are the nearby Villages to Para Saray. Para Saray is surrounded by Pandri Kripal Block towards South , Rupaideeh Block towards west , Mujehana Block towards East , Gonda Block towards South. Balrampur , Utraula , Tulsipur , Faizabad are the near by Cities to Para Saray.[1]

Para Saray (पारा सराय) , Block - Itiathok , Tehsil and District - Gonda Uttar Pradesh . गांव पारा सराय ग्राम पंचायत का गांव है । पिन कोड 271202 . पोस्ट ऑफिस - इटियाथोक. गांव - पारा सराय , इटियाथोक से लगभग 6 किमी और गोंडा शहर से लगभग 19 किमी की दूरी पर स्थित है । आसपास के गांव - बीरमपुर , हरर्या सुमन , बेलवा सुकुल , अमेहा , भालॉलपुर , परसिया बहोरीपुर , परना बगुल्हा , सरहड़ा , भोतावल , बेलभारिया , निबिहा परसपुर.

गांव पारा सराय के उपगांव है - भवानियापुर , कलवारण पुरुवा , चिता दादही , साबक पुरूवा , मलाई पुरूवा , मियां पट्टी , पाण्डेय पुरूवा , लसकरिया पुरूवा , माया गांव , जवालपुर , सादी पुरूवा , पेमई पुरूवा

Jat Gotras

  • Bura (बूरा/भूरा) जिसे अब यहाँ अपभ्रंश के कारण Ghurahaua (घुरहऊआ) कहा जाता है। Bura (बूरा/भूरा) - गोत्र के जाट जिला- गोण्डा के तहसील - सदर गोण्डा के गाँव - पारासराय के साँवक पुरवा में श्री रणधीर सिंह उर्फ चत्तुर सिंह (प्रधान),श्री मनबहाल सिंह ,श्री ऊधम सिंह ,श्री धर्म सिंह ,श्री दूधनाथ सिंह आदि,
  • Ghurahuwa (घुरहऊवा) - Bhura (भूरा) का अपभ्रंश

History

Population

जनगणना 2011के अनुसार गांव पारा सराय की जनसंख्या 9448 है जिनमें पुरुष 4851 और महिला 4597 है तथा रिहायसी घर 1475 हैं ।

Notable persons

  • श्री रणधीर सिंह उर्फ चत्तुर सिंह (प्रधान), पूर्व प्रधान गांव पारा सराय (उप गांव साबक पुरूवा)
  • श्री मनबहाल सिंह ,
  • श्री ऊधम सिंह ,
  • श्री धर्म सिंह ,
  • श्री दूधनाथ सिंह आदि,
  • धर्मेन्द्र सिंह

Gallery

External links

Source

जानकारी स्रोत - रणजीत सिंह पुत्र श्री सिद्धनाथ सिंह , सुपौत्र श्री पूजाराम जाट, पद-शिक्षक mob. 9794032365, 7985934605

References

Back to Jat Villages