Parasala

From Jatland Wiki

Parasala (पडासला) (Padasla) is a Village in Osian tahsil of Jodhpur district in Rajasthan.

Jat Gotras

History

लगभग 18 वीं शताब्दी में जोधपुर जिले में सूखा और अकाल पड़ा था तब जिले के पड़ासला (ओसियॉं) गाँव से सियोल गौत्र के कुछ परिवारों ने अपने पशुधन को लेकर बाड़मेर जिले की ओर प्रस्थान किया था. जिनमे से कुछ परिवार बाड़मेर तहसील के शिवकर , कुछ चौहटन तहसील की ओर गए लेकिन नगाराम ने अपने ऊंट गाड़े को मालाणी की मोड़ दिया था. उन्होंने पीपराली गाँव (हाल-सियोलों का डेर) में धोरे पर पर अपने रहवास किया, आज उनकी सातवीं से आठवीं पीढ़ी पीपराली, बांटा, सियोलों का डेर, आलपुरा में रह रही हैं।

Notable persons

  • Deepa Ram Choudhary (Godara) - A.En. PWD, Date of Birth : 6-September-1959, VPO- Padasla, teh- Osian, distt- Jodhpur,Present Address : 29, Roop Nagar,Pota 'C' Road, Jodhpur, Phone Number : 0291-2550843, Mob: 9414560792

External links

References


Back to Jat Villages