Pramod Kumar Chhikara

From Jatland Wiki
Squadron Leader Pramod Kumar Chhikara 101 Squadron

Pramod Kumar Chhikara (19.12.1974 - 21.03.2006) became martyr of mishap on 21.03.2006 during a trainee helicopter crash. He was from Narela area in North Delhi. Unit - 01 Squadron

स्क्वॉड्रन लीडर प्रमोद कुमार छिकारा

स्क्वॉड्रन लीडर प्रमोद कुमार छिकारा

23974 F(P)

19-12-1974 - 21-03-2006

यूनिट - 101 स्क्वॉड्रन

भारतीय वायुसेना

स्क्वॉड्रन लीडर प्रमोद कुमार का जन्म 19 दिसंबर 1974 को श्री बलजीत सिंह छिकारा एवं श्रीमती सावित्री छिकारा के परिवार में हुआ था। वह दिल्ली के नरेला क्षेत्र के निवासी थे। उन्हें भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में कमीशन प्राप्त हुआ था और विभिन्न एयरबेस पर सेवाएं देते हुए वर्ष 2006 तक वह स्क्वॉड्रन लीडर के पद पर पदोन्नत हो गए थे।

मार्च 2006 में, स्क्वॉड्रन लीडर छिकारा राजस्थान के बाड़मेर जिले में उत्तरलाई वायुसेना बेस पर स्थित एक युद्धक स्क्वॉड्रन के साथ सेवारत थे। शांति के समय प्रशिक्षण भारतीय वायुसेना की सबसे महत्वपूर्ण गतिविधियों में से एक है जो इसे किसी भी स्थिति से निष्पादन के लिए तैयार रहने में सहयता करता है। पायलटों के अभ्यास और सामयिक रहने के लिए आकाश में युद्ध जैसी स्थिति निर्मित की जाती है। स्क्वॉड्रन लीडर छिकारा नियमित रूप से जटिल वायवीय अभियानों का अभ्यास करने के लिए प्रशिक्षण उड़ानें उड़ा रहे थे।

21 मई 2006 को, स्क्वॉड्रन लीडर प्रमोद कुमार छिकारा फ्लाइट लेफ्टिनेंट अनिकेत बलिराम कोल्हे के साथ एक मिग-21 ट्रेनर विमान में वायु युद्ध मिशन की ऐसी ही प्रशिक्षण उड़ान पर थे। स्क्वॉड्रन लीडर छिकारा और फ्लाइट लेफ्टिनेंट अनिकेत ने योजनानुसार भूमि पर आवश्यक परिचालन जांच पूर्ण करने के पश्चात उत्तरलाई एयरबेस से उड़ान भरी। किंतु उड़ान भरने के शीघ्र पश्चात ही उनके विमान में गंभीर त्रुटि आ गई और वह अनियंत्रित हो गया।

पायलटों को आपातकालीन कार्रवाई करने का पर्याप्त समय नहीं मिला और ग्राउंड कंट्रोल से उनका संपर्क टूट गया। अंततः, विमान में अग्नि लग गई और अपरान्ह 3:35 बजे के लगभग यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रक्षण के लिए पहुंचे हेलिकॉप्टर ने दुर्घटनास्थल के निकट पायलटों के शव पाए। दोनों पायलट ने नागरिक संपत्ति किसी भी प्रकार की क्षति से रक्षण किया, किंतु इस दुर्घटना में स्क्वॉड्रन लीडर प्रमोद कुमार और फ्लाइट लेफ्टिनेंट अनिकेत वीरगति को प्राप्त हो गए।

शहीद को सम्मान

चित्र गैलरी

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to The Martyrs