Preeti Beniwal
Preeti Beniwal has emerged as a promising boxer.
Birth and family
Preeti Beniwal was born on 25 December 1987 in a Jat family and upcoming boxer in female's arena hailing from Hisar. Her father Subey Singh is a boxing coach. Her elder sister is married to famous Indian Boxer Akhil Kumar. Preeti is employed with Haryana Police as Sub Inspector.
Boxing Career
- Representing Indian in Women Boxing at Asian Games 2010, China.
- Gold in 58th All India Police Women Boxing Championship, Pune, Maharashtra from 2010-04-06 to 2010-04-10
- Gold in 4 N.C. Sharma Memorial Federation Cup Women Boxing Champioships 2008-09 at Nainital, Uttarakhand from 2009-11-26 to 2009-11-29
- Participant in 3 10th Senior Women National Boxing Championships at J.R.D. Tata Sports Complex, Jamshedpur, Jharkhand from 2009-10-02 to 2009-10-07
- Federation Cup Women Boxing Champioships 2008-09 at Erode,, Tamilnadu from 2009-01-29 to 2009-02-01 #3 Gold
- 10th Senior Women National Boxing Championships at J.R.D. Tata Sports Complex, Jamshedpur, , Jharkhand from 2009-10-02 to 2009-10-07 #1 Participant
- Gold in 9th Senior Women National Boxing Championships at St. John's College,, Agra from 2008-11-02 to 2008-11-07
- Gold in Trg.-cum-compet Canada, 2008
- Gold in Women Open Boxing Tournament Hanoi, 2006
- World Boxing Champ Delhi, 2006 Participant
Emergence Story
विश्व बॉक्सिंग चैंपियन मैरीकॉम की राह पर हिसार की दो बेटियां भी तेजी से आगे बढ़ चली हैं। प्रीति बेनीवाल (22) व कविता गोयत (22) को नवंबर में चीन में होने वाले एशियाड में चमकने का मौका मिला है। वे एक अक्टूबर से भोपाल में शुरू होने वाले राष्ट्रीय शिविर में प्रैक्टिस करेंगी।
खास बात यह है कि एशियाड के लिए भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम में सिर्फ तीन खिलाड़ी चुनी गई हैं और मैरीकॉम के अलावा बाकि ये दोनों हरियाणा की हैं। प्रीति हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। वह देश के दिग्गज मुक्केबाज अखिल कुमार की साली भी है। प्रीति के पिता सूबेसिंह बेनीवाल खुद बॉक्सिंग कोच हैं, जबकि कैमरी रोड पर यादव कॉलोनी निवासी कविता गोयत के पिता ओमप्रकाश गोयत कृषक हैं।
देश में महिला मुक्केबाजी की शुरुआत होने के साथ इन दोनों खिलाड़ियों ने 13—14 साल की उम्र में यहां लगभग एक ही समय बॉक्सिंग ग्लब्स पहन कर इस नए खेल मंे उड़ान भरी। मिनी सेक्रेटेरियट के पास साकेत कॉलोनी निवासी प्रीति को उसके पिता और दीदी ने प्रेरित किया तो कविता को उसके छोटे भाई पवन ने। मैरीकॉम दोनों की आदर्श हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में 75 किग्रा श्रेणी की मुक्केबाज कविता ने बताया कि उनकी मंजिल तो ओलंपिक पदक जीतना है। वहीं 60 किग्रा श्रेणी में खेलने वाली प्रीति ने कहा हमें देशवासियों की शुभकामनाएं चाहिए, हम चैंपियन बनकर आएंगी।
External Links
- http://indianboxing.in/index.php?option=com_jumi&fileid=10&Itemid=79®no=4865
- http://bollywood.bhaskar.com/article/HAR-HAR-HIS-boxer-preeti-beniwal-and-poetry-goyh-selected-1395535.html
Back to The Players