Premdas Mahant Hathibhata

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Premdas Mahant Hathibhata (प्रेमदास महंत हाथीभाटा), from Hathibhata-Ajmer was a Social worker in Ajmer, Rajasthan.[1]

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....चौधरी प्रेमदासजी महंत हाथीभाटा अजमेर - [पृ.111]: आपका जन्म चैत्र मास संवत 1970 में ग्राम सोयला परगना जोधपुर में हुआ था। आपके चाचा अजमेर में हाथीभाटा के महंत थे। उनकी कोई संतान न होने के कारण आप उनके उत्तराधिकारी हुए। आपने मैट्रिक तक शिक्षा प्राप्त की। आपने अपनी जायदाद में जो करीब तीन लाख की है बहुत अच्छी उन्नति की है। जिसके फलस्वरुप सिर्फ


[पृ.112]: मकान किराए से ही आपकी समय लगभग 1000 रु. माहवार आमदनी है।

आप बड़े जाति प्रेमी हैं। अजमेर मेरवाड़ा में जब पहली पहल जाट सभा नियमित रूप से स्थापित हुई तो उसके संचालन का कार्य बड़े लगन वह उत्साह के साथ किया। इस समय आप इस सभा के आडीटर हैं। आप समय-समय पर अनेक जाति व अन्य संस्थाओं को दान देते रहते हैं।

आपके छोटे भाई हैं और अभी आपको एक पुत्र रत्न का लाभ हुआ है।

जीवन परिचय

पिक्चर गैलरी

सन्दर्भ

  1. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.111-112
  2. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.111-112

Back to Jat Jan Sewak