Rahul Singh Kuntal
Rahul Singh Kuntal from village Gunsara, Kumher, Bharatpur, Rajasthan became martyr in Jammu and Kashmir on 28.5.2019. He was major in 58 Rashriya Rifles.
जीवन परिचय
राजस्थान के भरतपुर जिले के ग्राम गुनसारा के मेजर राहुल सिंह कुंतल गोत्र के जाट जम्मू कश्मीर में 28 मई 2019 को शहीद हो गए हैं. वीर शहीद राहुल सिंह 22 वर्ष के थे. यूपी में इनकी सगाई हो रखी थी और कुछ महीने बाद शादी होने वाली थी. इनके पिता भी श्री रामवीर कुंतल सेना के रिटायर्ड हवलदार हैं राहुल के बड़ा भाई और दो बहन हैं.
गांव गुनसारा के मेजर राहुल सिंह की जम्मू कश्मीर के मच्छल सैक्टर में 10 हजार फीट की ऊंचाई पर डयूटी देते समय आए हार्टअटैक आ गया। जिसको साथी श्रीनगर बैस अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बुधवार 28.5.2019 को राहुल का पार्थिव शरीर पहले दिल्ली लाया गया। जिसके बाद सड़क मार्ग से पैतृक गांव पहुंचा। जहां पूरे सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी गई।
मृतक के बडे़ भाई मेजर रोहिताश सिंह ने बताया कि राहुल सिंह 58वीं राष्ट्रीय राइफल में मेजर के पद पर थे। वही नायब तहसीलदार सुभाष गुप्ता ने बताया कि गुनसारा निवासी मेजर राहुल सिंह के शहीद होने की जानकारी हमारे पास है। मेजर राहुल की उम्र महज 22 साल बताई जा रही है। जिनकी हालही में शादी तय हुई थी। जानकारी अनुसार, मृतक के पिता रामवीर कुंतल भी सेना से रिटायर्ड हवलदार हैं। उनके परिवार में एक बड़ा भाई और दो बहने भी हैं।[1]
अतिंम संस्कार
सैनिक सम्मान के साथ शहीद राहुल सिंह का अतिंम संस्कार गांव गुनसारा में किया गया। बड़े भाई मेजर रोहताश ने उनको मुखाग्नि दी। दोपहर तीन बजे 58वी राष्ट्रीय राइफल के मेजर राहुल सिंह का शव पैतृक गांव पहुंचा तो हर आंख नम हो गईं। केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह, सांसद रंजीता कोली व एसपी हैदरअली ने शहीद को पुष्पचक्र अर्पित किया। जम्मू-कश्मीर के मच्छल सेक्टर में तैनात शहीद के अचानक सीने मे दर्द उठा। हेलिकॉप्टर की मदद से बैस अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मेजर राहुल सिंह की सगाई 25 दिन पूर्व ही यूपी के हशनपुर की युवती से हुई थी। शहीद के पिता रामवीर आर्मी में सूबेदार थे। [2]
External links
References
Back to The Martyrs