Raja Kishan Ajau

From Jatland Wiki

Raja Kishan Ajau (राजा किशन आजऊ), from Ajau (आजऊ), Kumher, Bharatpur was a Social worker in Bharatpur, Rajasthan.[1]

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....राजा किशन - [पृ.52]: श्री महाराजा किशन सिंह के समय में आजऊ का नौजवान राम किशन फौज में भर्ती हुआ और जमादार के ओहदे पर पहुँच गया। महाराजा किशन सिंह के बीमारी के समय उनकी सेवा करने के कारण अपने स्टाफ में ले लिया और चीफ अफसर मुकर्रिर कर दिया। वही नौजवान आगे चलकर राजा किशन के नाम से मशहूर हुआ।

श्री महाराजा किशन सिंह साहब के बुरे दिन आए और उन बुरे दिनों में राजा किशन की गलतियाँ भी सहायक हुई। राजा किशन पर नए एडमिनिस्ट्रेटर मेकेंजी के समय अनेक मुकदमे चले और उन पर 28 साल की सजा ठोक दी। राजा किशन 16 साल का कारावास भुगतकर आए और तभी से जाट सभा की प्रगतियों में साथ जुड़ गए। आजकल अपने गाँव में शांति का जीवन बिताते हैं। आपके साथियों में ठाकुर रामहंस मुख्य हैं जो सदा से कौम को चाहते हैं।

जीवन परिचय

गैलरी

संदर्भ


Back to Jat Jan Sewak