Rajapippali
Author: Laxman Burdak IFS (R) |
Rajapippali (राजपिप्पली) is a forest area surrounded by hills near Chittor in Udaipur district of Rajasthan.
Variants
Rajpippali/Rajapippali (राजपिप्पली), जिला उदयपुर, राज., (AS, p.782)
History
Rajapippali was inhabited by Guhils in medieval period.
राजपिप्पली
विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...राजपिप्पली उदयपुर ज़िला, राजस्थान में चित्तौड़ की निकटवर्ती पहाड़ियों के बीच एक घना वन है। यहाँ मध्य काल में गुहिल लोग निवास करते थे। 1567 ई. में जब मुग़ल बादशाह अकबर ने चित्तौड़ पर आक्रमण किया तो मेवाड़ नरेश महाराणा उदयसिंह चित्तौड़ छोड़कर राजपिप्पली के वन में गुहिलों के साथ रहने लगे थे।