Rajesh Fageria

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Shahid Rajesh Kumar Fageria

Rajesh Fageria (01.11.1982 - 28.01.2011) became Martyr on 28.1.2011 due to bad weather in Siachen Glacier. He was in 13-Mahar Regiment of the Indian Army. He was from Ghanghu village in Churu district of Rajasthan.

Early life

He was born in the family of Ram Lal Fageria and Sharda Devi.

Joined Army

His deeds

He was martyred during operation Meghdoot at Siachin Glacier-1 on January 28, 2011. The family members of the martyr have been running pillar to post to get a school renamed after him, which was accepted on 8.3.2018 by Education Minister of Rajasthan Govind Singh Dotasara‎‎.[1]

Contact details

Mob: 9413576466

सिपाही राजेश कुमार फगेड़िया

सिपाही राजेश कुमार फगेड़िया

4573981Y

1 नवंबर 1982 - 28 जनवरी 2011

वीरांगना - श्रीमती मधु देवी

यूनिट - 13 महार रेजीमेंट

ऑपरेशन मेघदूत

सिपाही राजेश कुमार का जन्म 1 नवंबर 1982 को राजस्थान के चूरू जिले की चूरू तहसील के घांघू गांव में श्री रामलाल फगेड़िया एवं श्रीमती शारदा देवी के परिवार में हुआ था। 24 दिसंबर 2001 को वह भारतीय सेना की महार रेजिमेंट में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे। प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 13 महार बटालियन में सिपाही के पद पर नियुक्त किया गया था। वर्ष 2009-2010 में वह संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में सूडान में तैनात रहे थे।

वर्ष 2011 में वह अपनी बटालियन की टुकड़ी के साथ "ऑपरेशन मेघदूत" में सियाचिन ग्लेशियर पर प्रथम ग्लेशियर पर 19000 फीट से ऊंची चमन पोस्ट पर तैनात थे। शीत ऋतु में वहां का तापमान सामान्यतः शून्य से 30-40 डिग्री से नीचे रहता है। 28 जनवरी 2011 को ग्लेशियर की अनुपयुक्त जलवायु, घोर विषम और कठोर परिस्थितियों में अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए स्वास्थ्य क्षीण होने से उन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया था।

शहीद राजेश कुमार फगेड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, घांघू

गांव में सिपाही राजेश कुमार का स्मारक निर्मित किया गया है। स्मारक पर इनकी मनुष्याकार प्रतिमा स्थापित है। राज्य सरकार द्वारा इनकी स्मृति में गांव के राजकीय विद्यालय का नाम "शहीद राजेश कुमार फगेड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, घांघू" किया गया है।

Source - रमेश शर्मा

शहीद को सम्मान

गांव में सिपाही राजेश कुमार का स्मारक निर्मित किया गया है। स्मारक पर इनकी मनुष्याकार प्रतिमा स्थापित है। राज्य सरकार द्वारा इनकी स्मृति में गांव के राजकीय विद्यालय का नाम "शहीद राजेश कुमार फगेड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, घांघू" किया गया है।

Gallery

Source

Source - Ramesh Dadhich

References


Back to The Martyrs