Rajesh Kumar Jat

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Sepoy Rajesh Kumar, 3 Jat

Rajesh Kumar Jat (Sepoy) became martyr of militancy 04.04.2001 in Uri Baramulla sector of Baramula district of Jammu and Kashmir. He was from Talesara village in Iglas tahsil, Aligarh district in Uttar Pradesh.

Unit – 3 Jat Regiment


सिपाही राजेश कुमार

सिपाही राजेश कुमार

3193324

यूनिट - 3 जाट रेजिमेंट

ऑपरेशन रक्षक (J&K)

सिपाही राजेश कुमार उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले की इगलास तहसील के तलेसरा गांव के निवासी थे और भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट की 3 बटालियन में सेवारत थे। वर्ष 2001 में वह जम्मू-कश्मीर में तैनात थे।

4 अप्रैल 2001 को बारामूला जिले के उरी कस्बे में झेलम नदी के निकट आतंकवादियों की उपस्थिति से संबंधित विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर एक सैन्य टुकड़ी को संदिग्ध क्षेत्र में अन्वेषण अभियान चलाने का आदेश दिया गया। सिपाही राजेश कुमार भी उस अन्वेषण टुकड़ी के सदस्य थे।

अन्वेषण के समय आतंकवादियों से संपर्क होते ही उन्होंने इस अन्वेषण टुकड़ी पर गोलियां चलाईं। जिसके परिणामस्वरूप वहां भीषण मुठभेड़ आरंभ हो गई।

इस मुठभेड़ में छः आतकंवादी मारे गए और अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय और वीरता से संघर्ष करते हुए 3 जाट बटालियन के सिपाही राजेश कुमार, सिपाही राम चंदर, पानीपत, हरियाणा, सिपाही देवकरण झाझड़िया, बुडानिया गांव झुंझुनूं, राजस्थान और 519 ASC के सिपाही बिनायक कुमार वीरगति को प्राप्त हो गए।

शहीद का सम्मान

चित्र गैलरी

स्रोत

रमेश शर्मा

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ

Back to The Martyrs