Rajesh Kumar Somra
Rajesh Kumar Somra (Sepoy) (07.11.1979 - 10.04.2000) became martyr of militancy on 10.04.2000 in Rajauri district of Jammu and Kashmir. He was from Moi Sadda village in Buhana tehsil of Jhunjhunu district in Rajasthan.
Unit 7 Jat Regiment
सिपाही राजेश कुमार सोमरा
सिपाही राजेश कुमार सोमरा
3191160
07-11-1979 - 10-04-2000
यूनिट - 7 जाट रेजिमेंट
ऑपरेशन रक्षक
आतंकवाद विरोधी अभियान
सिपाही राजेश कुमार का जन्म 7 नवंबर 1979 को राजस्थान के झुंझुनूं जिले की सिंघाना तहसील के मोई सद्दा गांव में श्री भोतराम सोमरा एवं श्रीमती सुरती देवी के परिवार में हुआ था। 28 फरवरी 1998 को वह भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे। प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 7 जाट बटालियन में सिपाही के पद पर नियुक्त किया गया था।
वर्ष 2000 में वह "ऑपरेशन रक्षक" में जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। 10 अप्रैल 2000 को राजौरी जिले में आतंकवादियों से हुई भीषण मुठभेड़ में अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता से संघर्ष करते हुए छाती में गोली लगने से सिपाही राजेश कुमार वीरगति को प्राप्त हुए थे।
सिपाही राजेश कुमार की मंगनी हो गई थी और दो माह पश्चात ही उनका विवाह होना था।
शहीद को सम्मान
स्रोत
बाहरी कड़ियाँ
Gallery
संदर्भ
Back to The Martyrs