Rajkumar Mothsara

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Rajkumar Mothsara

Rajkumar Mothsara (LNK) (02.08.1973 - 13.06.1999) is a Martyr of Kargil War from Haryana. He was from village Rawaldi in tehsil & district Charkhi Dadri of Haryana. He became Martyr on 13.06.1999 during Operation Vijay in Kargil War. Unit-18 Grenadiers Regiment.

लांसनायक राजकुमार मोठसरा का परिचय

लांसनायक राजकुमार मोठसरा

02-08-1973 - 13-06-1999

वीरांगना - श्रीमती नीलम देवी

यूनिट - 18 ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट

तोलोलिंग की लड़ाई

ऑपरेशन विजय

कारगिल युद्ध 1999

लांसनायक राजकुमार मोठसरा का जन्म 2 अगस्त 1999 को हरियाणा के भिवानी (अब चरखी दादरी) जिले के रावलधी गांव में चौधरी श्री शेरसिंह एवं श्रीमती वीरमती देवी के परिवार में हुआ था। पढ़ाई के समय से ही वह भारतीय सेना में जाने की प्रबल भावना रखते थे। 28 अगस्त 1993 को वह भारतीय सेना की ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट में ग्रेनेडियर के पद पर भर्ती हुए थे।

ऑपरेशन विजय में 12/13 जून 1999 की रात द्रास सेक्टर में हजारों फीट ऊंची, बर्फीली, उबड़खाबड़ व कठिन चढ़ाई की तोलोलिंग की चोटियों पर तोपखाने से सुसज्जित किलेबंद बंकरों में हावी स्थिति में जमे हुए दुश्मन की भारी गोलाबारी व अत्यंत विपरीत परिस्थितियों में भी इनकी टुकड़ी पैर जमाने में सफल रही। तभी, दुश्मन ने घात लगाकर हमला किया। इस हमले में लांस नायक राजकुमार दृढ़ निश्चय, अदम्य साहस एवं वीरता से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।

लांस नायक राजकुमार मोठसरा के परिवार में अब वीरांगना नीलम देवी, पुत्र जतिन एवं पुत्री दिव्या हैं।

सरकार ने इनके सम्मान में गांव के स्कूल का नाम शहीद राजकुमार राजकीय उच्च विद्यालय, रावलधी किया है।

लांसनायक राजकुमार मोठसरा के बलिदान को देश युगों युगों तक याद रखेगा।

शहीद को सम्मान

सरकार ने इनके सम्मान में गांव के स्कूल का नाम शहीद राजकुमार राजकीय उच्च विद्यालय, रावलधी किया है।

चित्र गैलरी

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to The Martyrs