Rajmane

From Jatland Wiki
(Redirected from Rajmana)

Rajmane (रजमाने) (Rajmana) is a Jat village in Malegaon taluka in Nasik district in Maharashtra.

Location

  • राजमाने गांव जिला मुख्यालय मालेगाव से 30 किलोमीटर और जिला मुख्यालय नासिक से 137 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है । इसके आस-पास के गांव डाबली, वजीर खेड़े, वड़गांव, दसाने, लोनबड़े ,लखानी, अस्ताने, टोकाड़े, मोटपाड़ा ,जालकू और कंधाने हैं ।

Origin

History

  • राजमाने गांव में निवासरत जाट परिवार 18वीं शताब्दी में पानीपत की लड़ाई समाप्त होने के बाद मराठा रानियों को छोड़ने के लिए यहां आए थे । यहां आने के बाद ये वापस लौट कर नहीं गए और यहीं पर बस गए । यहां के जाट परिवारों का मुख्य व्यवसाय कृषि है । कई परिवार व्यापार- व्यवसाय में भी लग गए हैं । कुछ लोग शासकीय अशासकीय नौकरी भी करते हैं ।

Jat Gotras

Population

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार इस गांव की कुल जनसंख्या 2241 है जिसमें 1168 पुरुष और 1073 महिलाएं हैं । गांव में कुल 390 घर हैं ।

Notable Persons

  • रामचन्द्र जी निठारवाल
  • दीपक रामचंद्र निठारवाल मो. 9823689630

External Links

References


Back to Jat Villages