Rajnagar Khurd

From Jatland Wiki
(Redirected from Rajnagar Lake)
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Map of Damoh District‎
Bandakpur-Hindoria-Hathni-Aam Chaupra-Rajnagar Lake in Damoh, MP
Damoh-Balakot-Hathni-Abhana in Damoh, MP
Rajnagar Talab Damoh

Rajnagar Khurd (राजनगर खुर्द) is a village in Damoh tahsil in Damoh district of Madhya Pradesh. There is an old ruined fort managed by Archaeological Survey of India (ASI) Jabalpur Circle (S.No. N-MP-39).

Variants

Location

Rajnagar Khurd is a small Village/hamlet in Damoh Tehsil in Damoh District of Madhya Pradesh State, India. It comes under Rajnagar Khurd Panchayath. It belongs to Sagar Division . It is located 6 KM towards East from District head quarters Damoh. Rajnagar Khurd Pin code is 470661 and postal head office is Damoh. Industrial Area ( 6 KM ) , Athai ( 7 KM ) , Samanna ( 8 KM ) , Bhadauli ( 8 KM ) , Hirdepur ( 9 KM ) are the nearby Villages to Rajnagar Khurd.[1]

Origin

Jat Gotras Namesake

History

The ancient fort at Rajnagar village, 6 km from Damoh, was founded by the Mughals.

राजनगर

दमोह नगर से 6 किलोमीटर दूर राजनगर के तालाब के किनारे एक पुराना किला है. कहते हैं, इसे मुगलों ने बनाया था. यहां फुटेरा तालाब पर वराह की पुरानी मूर्ति है.[2]

राजनगर तालाब

राजनगर तालाब दमोह

100 साल पहले अंग्रेजों ने रखी थी राजनगर तालाब की नींव:

दमोह शहर से 6 किमी दूरी पर बसा 100 साल का राजनगर तालाब है। दमोह शहर की प्यास बुझाने के लिए 1919 में ब्रिटिश शासन के इंजीनियर एम डैरिक ने यह तालाब बनाया था। उस समय शहर की स्टील पानी की टंकियों तक पानी पहुंचाने के लिए स्ट्रीम पंप का सहारा लिया जाता था, क्‍योंकि तब बिजली नहीं हुआ करती थी। कुछ समय तक तो सब ठीक ठाक चला, मगर बाद में घाट के नीचे से एक लीकेज आने से जलस्तर गिरने लगा। सालों से निरंतर लीकेज बना रहा पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। लीकेज ठीक करने भोपाल से कई विशेषज्ञ तक आए, लेकिन समाधान किसी ने नहीं निकाला।

इस बीच शहर में पेयजल के गंभीर हालात पैदा हो गए। एक समय तो शहरवासियों की प्यास बुझाने के लिए नगर पालिका को आसपास की नदियों से टैंकरों से पानी लाकर फिल्टर प्लांट में डालना पड़ा था। इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए राजनगर तालाब के बांध की ऊंचाई बढ़ाई गई। पहले क्षमता 360 मीटर थी, अब 363 मीटर है, इसी तरह पानी के भराव की क्षमता 68 से 183 एमसीएफटी कर दी गई। जब से राजनगर तालाब की भराव क्षमता बढ़ाई गई है। तब से इस में भरपूर पानी ठहरने लगा है। वहीं दूसरी ओर व्यारमा नदी के जुझारघाट से भी लगातार इस में पानी छोड़ा जा जाता है। जिससे अब गर्मियों में भी इतना पानी जमा है कि आगामी छह माह तक लोगों को पानी की समस्या नहीं आती। [3]

External links

References