Rajpal Singh Punia
लेखक:लक्ष्मण बुरड़क, IFS (R) |
Major General Rajpal Singh Punia is from Sulkhaniya Chhota village of Rajgarh tahsil in Churu district in Rajasthan. He was heading the Kukri operation on foreign land and rescued our Indian soldiers successfully with no casualty.[1]
जीवन परिचय
आप का जन्म राजगढ़ तहसील जिला चूरू के गाँव सुलखनिया छोटा में दिनांक 16 अगस्त 1963 को एडवोकेट धर्मपाल सिंह के घर हुआ।
शिक्षा
आप एक होनहार बालक थे। आपकी प्रारंभिक शिक्षा नेहरु बाल मंदिर राजगढ़ में हुई। कक्षा 6 से सैनिक स्कूल चित्तोड़ में पढाई की।
भारतीय सेना में
आपने एन. डी. ए. खडगवासला से किया। सन 1984 में देहरादून से कमीशन मिला। आप 1-9-2011 से ब्रिगेडियर के पद पर कार्यरत हैं। वर्तमान में आप अरुणाचल में कार्यरत हैं। ब्रिगेड का नाम है SMOUNTAIN है। आपकी ऊँचाई 6 फीट 4 इंच है। आपकी बास्केट बाल में विशेष रूचि है।
आपने यू. एन. ओ. द्वारा दक्षिण अफ्रीका भेजी गयी भारत की टुकड़ी का नेतृत्व करते हुए सिरोलोन में आतंकियों से मुठभेड़ में विजय प्राप्त की। करीब 300 आतंकियों को मार गिराया। इस कार्य में भारत की सेना का केवल एक जवान शहीद हुआ। इस बहादुरी पूर्ण कार्य के लिए आपको युद्ध सेना मैडल (Y.S.M.) प्रदान किया गया। [2]
भारतीय थल सेना की मैकेनाइक इंफैंट्री में ब्रिगेड़ियर के पद पर कार्यरत राजपाल पूनिया को 10 जून को पदोन्नति करके मेजर जनरल बनाया गया है। सुल्खनिया के एडवोकेट धर्मपालसिंह पूनिया के पुत्र राजपाल तीन वर्ष पूर्व थल सेना में ब्रिगेड़ियर बने थे। पूनिया की पदोन्नति होने पर लोगों में खुशी की लहर बनी हुई है। [3]
संपर्क
गैलरी
-
Maj Gen. Rajpal Poonia and his daughter. He was heading the Kukri operation on foreign land and rescued our Indian soldiers successfully with no casualty.[4]
बाहरी कड़ियाँ
सन्दर्भ
- ↑ https://www.facebook.com/100024523907268/posts/1019972242163563/
- ↑ उद्देश्य:जाट कीर्ति संस्थान चूरू द्वारा आयोजित सर्व समाज बौधिक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह, स्मारिका जून 2013,p.133
- ↑ Bhaskar.com 12June 2016
- ↑ https://www.facebook.com/100024523907268/posts/1019972242163563/
Back to The Administrators/Jats in Army