Rajulamandagiri
(Redirected from Rajula-Mandagiri)
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |
Rajulamandagiri (राजुलमंडगिरि) is a small town in Pattikonda mandal of Kurnool district, Andhra Pradesh, India.
Origin
Variants
- Rajulamandagiri राजुलमंडगिरि, Pattikonda पट्टीकोंडा तालुका, जिला कुरनूल, आ.प्र., (AS, p.784)
- Rajula-Mandagiri
History
It is known for Ashoka's Minor Rock Edicts discovered in 1953-1954 on the Rock of Shiva Temple of Ramalingeshvara.
राजुलमंडगिरि
राजुलमंडगिरि (AS, p.784): आन्ध्र प्रदेश के पट्टीकोंडा तालुका, ज़िला कुरनूल में स्थित है। 1953-1954 में इस स्थान से मौर्य सम्राट अशोक का एक शिलालेख प्राप्त हुआ था। यह शिलालेख इस ग्राम में स्थित रामलिंगेश्वर के शिवमंदिर की चट्टान पर उत्कीर्ण है। इस अभिलेख में 15 पक्तियां हैं किंतु वह खंडितावस्था में हैं। भारतीय पुरातत्त्व विभाग के अनुसार यह धर्मलिपि येरागुड़ी की 'अमुख्य' धर्मलिपि की एक प्रतिलिपि जान पड़ती है जो अब से 25 वर्ष पहले ज्ञात हुई थी। [1]