Ram Lal Master

From Jatland Wiki
Author: Laxman Burdak, IFS (R)

Master Ram Lal (मास्टर रामलाल), from Sangaria (संगरिया), Hanumangarh, was a Social worker in Hanumangarh, Rajasthan.

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[1] ने लिखा है ....मास्टर रामलाल - [पृ.131]: आरंभ में स्वामी चेतनानंद के चरणों में बैठकर शिक्षा पाने वाले और फिर स्वामी केशवानंद के इच्छा पर प्रयुक्त करने के लिए अपनी सेवाएं अर्पित करने वाले एक नौजवान को आजकल मास्टर रामलाल कहा जाता है। मैं उन्हें वीरभद्र के नाम से पुकारता हूं। वह संगरिया में और


[पृ.132]:मरुभूमि शिक्षण संस्था में व्यायाम शिक्षा देते हैं। हिसार के प्रसिद्ध जाट कलाकार चौधरी लवण सिंह से उन्होंने फोटोग्राफी और चित्रकार की शिक्षा ग्रहण की। लाठी, तलवार और धनुर्विद्या उन्होंने जाट रत्न स्वामी गोपालदास जी से सीखी। स्वामी केशवानंद महाराज के साथ उन्होंने कैलाश यात्रा भी की है। वे एक आदर्श नौजवान हैं।

External links

Gallery

References

  1. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.132-133

Back to Jat Jan Sewak