Ramesh Saran

From Jatland Wiki
Ramesh Saran

Ramesh Saran, from Kanasar, Sheo, Barmer, Rajasthan, is a social worker and singer.

रमेश सारण का जीवन परिचय

भजन गायक रमेश सारण

श्री रमेश सारण एक समाज सेवी ओर भजन गायक है. आपने कम्प्यूटर में बी. सी. ए. ओर राजनीतिक में एम. ए. में शिक्षा प्राप्त की है. आपका जन्म दिनांक 14 अगस्त 1989 को स्व. श्री केशाराम जी एंव श्रीमती नेनूदेवी (सियाग) के परिवार में बाङमेर शहर में हुआ आपका गांव शिव तहसील के कानासर गांव के हैं. इससे पहले आपके पूर्वजो का गांव चामू जिला जोधपुर था. आपके पिता जी का देहान्त 07 मई 1989को हो चुका आपके पिता जी स्व. श्री केशाराम जी राजस्थान रोङवेज में ड्राइवर थे. आपकी माता श्रीमती नेनूदेवी राजस्थान में सर्विस करते हैं

विवाह

राजबेरा हरचन्द जी की ढाणी श्री आसूराम जी सियोल की सुपुत्री श्रीमती जमना चौधरी के साथ 7 नवंबर 2011 को हुआ. आपकी धर्मपत्नी बी. ए. बी. एड. ,एमए, वर्तमान सरकारी अध्यापिका कवास आदर्श ढुंढा बाङमेर में अपनी सेवा दे रहे हैं. आपके दो पत्र है बङा मयंक चौधरी जो पढाई करते हैं प्रथम क्लास मे दुसरा पुत्र युवांश चौधरी दो माह के है आपके बङे भाई श्री हनुमान राम लाईट व पानी फिटिंग मिस्त्री का कार्य करते हैं। आप स्वयं गायकी के क्षेत्र में 2007 से है

समाज सेवा

आपने अपने समाज के लिए बहुत अच्छे कार्य किए. आपने वांकल माता, गुरूमहिमा, वीर तेजाजी, गोगाजी, भोमियाजी, नागणेची माता, सुन्दामाता, अनेक भजनों के एलबम रिलीज किये. आपने अपने जाट समाज के पिछले दिनो में भिणयाणा निवासी स्व. श्री खरथारामजी पर बहुत सुन्दर गीत का एलबम रिलीज किया. भारत मां के लिए शहीद हुए शोर्यवीर प्रेमसिंह सारण गांव शहर तहसील गिङा पर बहुत सुन्दर देशभक्ति गीत की रचना की व एलबम रिलीज किया. आप जाट समाज के बहुमूल्य रत्न है जो समाज के हित में कार्य करते हैं आप भजन संध्या का कार्यक्रम बहुत ही सुन्दर व कम लागत में अपने समाज के लिए करते हैं। आप गायन के साथ लिखने का कार्य भी करते हैं स्वयं लिखीत भजन व गीत अनेक है. आप भारत भर के कई राज्यों में अपने प्रोग्राम कर चुके हैं कई बङे बङे मंचो पर आपको सम्मानित किया जा चुका है। आपको जिला स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। आप समाज में कार्य के लिए हमेशा तैयार रहते है

संपर्क

पता : भजन गायक रमेश सारण बाङमेर. सारण निवास गली न. 6 वार्ड न. 18 गांधी नगर बाङमेर फोन : 09571547445

लेखक

Amesh Bairad


Back to The Social Workers