Randhir Singh Poonia

From Jatland Wiki
Subedar Randhir Singh Poonia, 16 Guard

Randhir Singh Poonia became martyr on 17.06.1988 during Operation Pawan in Srilanka. He was from Dhani Khudani village in Rajgarh tahsil of Churu district in Rajasthan.

Unit - 16 Guards

सूबेदार रणधीर सिंह पूनिया

सूबेदार रणधीर सिंह पूनिया

JC157256W

वीरांगना - श्रीमती इंद्रावती देवी

यूनिट - 16 गार्ड्स रेजिमेंट

ऑपरेशन पवन

सूबेदार रणधीर सिंह राजस्थान के चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के खैरू गांव की ढाणी खुदानी गांव के निवासी थे और भारतीय सेना की ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स रेजिमेंट की 16 बटालियन में सेवारत थे।

वर्ष 1988 वह भारतीय शांति सेना द्वारा श्रीलंका में चलाए जा रहे "ऑपरेशन पवन" में अपनी बटालियन के साथ तैनात थे।

17 जून 1988 को लिट्टे उग्रवादियों के विरूद्ध कार्रवाई में अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय और वीरता से संघर्ष करते हुए सूबेदार रणधीर सिंह ने सर्वोच्च बलिदान दिया था।

17 जून 2023 को ढाणी खुदानी में इनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया था।

शहीद को सम्मान

चित्र गैलरी

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to The Martyrs