Ranvir Singh Kunwar
Ranvir Singh Kunwar (कुँवर रणवीरसिंह), ----, Bharatpur was a Social worker in Bharatpur, Rajasthan. [1]
जाट जन सेवक
ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....कुँवर रणवीरसिंह - [पृ.70]: वे इस समय प्रजा परिषद में काम करते हैं।प्रजा परिषद में रहने के कारण उन्होंने नुकसान भी बहुत उठाया है। उनके पिता ठाकुर कप्तान रामजीलाल जी शांत पुरुष हैं। किन्तु महाराज साहब के समय में कुछ गलत फहमियों ने उन्हें प्रजा परिषद में जा पटका। कुँवर रणवीर सिंह लेफ्टिनेंट के ओहदे पर वर्मा के मोर्चे पर गए थे। वहाँ से लौटने पर उन्हें भरतपुर फौजी सर्विस से अलग कर दिया। तभी से वे प्रजा परिषद के साथी हो गए।
वे प्रजा परिषद में हैं परंतु एक किसान का हृदय लेकर। वे आँख मीच कर प्रजा परिषद के शहरी और बेऊसूली लीडरों की बात नहीं मानते। वे अपना एक स्वतंत्र व्यक्ति रखते हैं और इस बात को माह शूस करते हैं कि प्रजा परिषद द्वारा निकट भविष्य में किसानों का भला होने वाला नहीं है।
जीवन परिचय
गैलरी
-
Jat Jan Sewak, p.70
संदर्भ
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, p.70
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, p.70
Back to Jat Jan Sewak