Rath Hamirpur
Author:Laxman Burdak, IFS (R) |

Rath (राठ) is a town and tahsil in Hamirpur district in the Indian state of Uttar Pradesh. It is situated at 506 km south-east from New Delhi.
Origin
Variants
- Rath Hamirpur राठ, जिला हमीरपुर, ऊ.प्र., (AS, p.784)
History
राठ, जिला हमीरपुर
विजयेन्द्र कुमार माथुर [1] ने लेख किया है ...राठ: (AS, p.784) में मध्यकाल में चंदेलों का राज्य था। राठ के चंदेल नरेश शीलादित्य की पुत्री इतिहास प्रसिद्ध दुर्गावती थी जिसका विवाह गढ़मंडला नरेश राजा दलपतिशाह से हुआ था। वीरांगना दुर्गावती ने मुग़ल सम्राट Akbar की सेनाओं से युद्ध करते हुए वीरगति प्राप्त की थी।