Ratodan

Ratodan (रतोदन) is a village in Badoda tahsil of Sheopur district in Madhya Pradesh.
Location
Village- Ratodhan (रतोधन), Block/Tehsil- Badoda, District Sheopur M.P Ratodan / Ratodhan रतोदन (रतोधन), Pincode - 476339 , Post Office - Sheopur Baroda . जनसंख्या - जनगणना 2011के अनुसार गांव रतोदन की जनसंख्या 3574 है जिसमें 1828 पुरुष और 1746 महिला तथा 692 रिहायशी मकान हैं । ग्राम पंचायत मुख्यालय गांव रतोदन है। जिसमें गांव रतोदन और जयसिंहपुरा सम्मलित हैं । गांव रतोदन के उप गांव हैं तालाब , हाथी , हीरापुर देवा बंजारा , सूखा का सिरहोना । गांव रतोदन शहर बड़ौदा ( श्योपुर ) से लगभग 9 किमी की दूरी स्थित है. आसपास के गांव - मूझरी , करवाड़या , जयसिंहपुरा , बुखारी , चक मजंदपुर , सलमान्या , श्रीपुरा , महाराजपुरा , बर्धा खुर्द , सिरसोद , नयागांव तेहखंड , शाहपुर , रिझा , बड़ौदा ( श्योपुर )
Jat Gotras
- Akodiya (अकोदिया)
- Dagar (डागर)
- Kuradiya (कुराडिया)
- Mota Tanwar (मोटा तंवर)
- Puniya (पुनिया )
History
Notable Persons
- Lakhan singh Akodiya
- Lakhan singh Akodiya
- Satyanarayan Akodiya
- Deviram Akodiya
- Nagaram Puniya
- Ramratan Kuradiya
- Mahavir singh Akodiya (Teacher)
आकोदिया -
- मोतीसिंह , रामरतन , हरनाथ ।
- मोतीसिंह के पुत्र मोहनसिंह ,गिर्राज सिंह सरपंच
- हरनाथ के पुत्र मदरुप के पुत्र सत्यनारायण ,बलराम , भरत ,गिर्राज
- किशनलाल के पुत्र इन्दरजीत सिंह , अमरसिंह
- इन्दरजीत सिंह के पुत्र देवीशंकर , लखन , रामदयाल , पूरन ।
- अमरसिंह के पुत्र विष्णु , मिथुन
- रामरतन के पुत्र पुरुषोत्तम , हरनाथ
- हरनाथ के पुत्र लखन , कमल
- बजरंगलाल , शम्भू सिंह ।
- बजरंगलाल के पुत्र लखन , मंगल , बलराम
- शम्भू सिंह के पुत्र धीरजसिंह
- रामनारायण जी , हरनाथ ।
- रामनारायण जी के पुत्र भंवरलाल , मोहन , श्याम ,रमेश ।
- हरनाथ सिंह के पुत्र डोंगरसिंह , भोला ।
- सीताराम ,सियाराम ।
- सीताराम के पुत्र शंकरलाल के पुत्र लखन , हरिराम , सुमेर , बलवीर ।
- देवीराम , देवलाल , मोतीलाल ।
- देवीराम जी के पुत्र अर्जुन ब्रजवल्लभ ।
- देवलाल के पुत्र महावीर ,मंगल , ओउम ।
- मोतीलाल के पुत्र किशोर ।
- हरनाथ के पुत्र देवलाल के पुत्र मदरुप के पुत्र सत्यनारायण , बलराम , भरत , गिर्राज ।
- पटेल कल्लाराम जी के पुत्र विजय सिंह शंकर सिंह ।
- विजय सिंह के पुत्र महावीर ,प्रहलाद , हेमराज ,मंगल ।
- शंकर सिंह के पुत्र धर्मेन्द्र , गिर्राज ,प्रदीप , भ्रदराज ।
- पटेल कालीराम जी के पुत्र भंवर जी , रविसिंह , राधेश्याम।
- गिरराज सिंह पुत्र मोहन सिंह आकोदिया सरपंच वर्ष 2022 में चुने गए।
डागर -
- लक्ष्मण जी , माधोलाल जी ।
- माधोलाल जी के पुत्र काशीराम , धन्नालाल ।
- काशीराम के पुत्र पुरूषोत्तम , तुलसीराम , रामसिंह , भगवान ।
- धन्ना लाल जी के पुत्र वीरेन्द्र , महेन्द्र ।
- लक्ष्मण जी के पुत्र प्रभुलाल के पुत्र ब्रह्मान्द ,विष्णु
कुराड़िया -
- रामरतन के पुत्र नवल सिंह ,गिर्राज सिंह , नरेन्द्र सिंह ।
पूनिया -
- नागाराम के पुत्र रामभजन , कालाराम ।
- रणजीत सिंह के रामचन्द्र के पुत्र तोताराम
मोटा तंवर -
- शंकरलाल
External links
References
Back to Jat Villages