Rekha Beda

From Jatland Wiki
Rekha Beda

Rekha Beda is from village Gwalu in Nagaur district of Rajasthan. She is Secretary of All India Jat Mahasabha youth wing.

परिचय

रेखा बेङा नागौर जिले की एक युवा नेत्री है । आप अखिल भारतवर्षीय युवा जाट महासभा की महासचिव पद पर है । आप नागौर जिले के ग्वालू गांव के चौधरी सीताराम बेडा की पुत्री हैं । आपकी माता का नाम श्रीमति भंवरी देवी है । आपका जन्म 22 मार्च 1992 को हुआ ।

अन्य जानकारी

आप पिछले पांच सालों से समाजसेवा में सक्रीय है तथा छात्रहितों के लिए संघर्ष कर रही हैं । आप राजकीय महिला महाविध्यालय नागौर से वर्ष 2011-12 में निर्दलिय व निर्विरोध छात्रसंघ अध्यक्षा भी रह चुकी हैं । छात्रहितों में आपका संघर्ष आज भी जारी है । ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली छात्राओं की समस्याओं का निस्तारण करना, महाविद्यालय में रिक्त सीटों को भरवाना व सीटें बढवाने जैसे कार्यों में आपका संघर्ष निरंतर जारी है ।

लेखक

संदर्भ


Back to The Leaders