Rughnathpura Nawa

From Jatland Wiki

Rughnathpura (रुघनाथपुरा) is a village in Nawa tehsil of Nagaur district in Rajasthan.

Location

History

Jat gotras

रुघनाथपुरा के नेहरा गोत्र की वंशावली

गोत: नेहरा

नख: चोवाण

निकास: सांभर

कुलदेवी: सकराई उर्फ समुराय

भैरू: हर्षनाथ

वंश: अग्नि

गोत्र: बच्छस

राजा नरपल क्षत्रिय सांभर से उठकर नरड बसाया विक्रम संवत 1150 (=1093 ई.) राजा नरपल ने नेहरा वंश को प्रसिद्धि दिलाई.

राजा दुहडपाल नरड से उठकर दहरोड बसाया विक्रम संवत 1397 (=1340 ई.)

राजा हंसो जी दहरोड छोड़कर हिसार बसाई विक्रम संवत 1435 (=1378 ई.)

राजा हंसो जी के तीन पत्नियों से 24 लड़के हुए दिल्ली पानीपत के बादशाह फिरोजशाह तुगलक ने हिसार पर हमला कर दिया अपने परिवार की बहन बेटियों की आबरू बचाने के लिए 10 बेटों ने इस्लाम कबूल कर लिया.

उसके बाद 14 बेटों को हिसार से बेदखल कर दिया गया. 14 बेटे फिर दहरोड आ गए विक्रम संवत 1447 (=1390 ई.)

राजा चौधरी पदम सिंह दहरोड से उठकर पलासोरा गांव की बसापत किया विक्रम संवत 1480 (=1423 ई.) की साल में

राजा चौधरी मूल सिंह पलासोरा उठकर खातीवास गांव की बशपत की विक्रम संवत 1565 (=1508 ई.) में

चौधरी पहफाराम जी खातीवास गांव से उठकर तालुका वास बसाया विक्रम संवत 1905 (1848 ई.) में

चौधरी बेणा राम जी तालुका वास से राजलिया गांव की ढाणी बसाई विक्रम संवत 1948 (=1891 ई.)

चौधरी बेणारामजी राजलिया गांव से रघुनाथपुरा में बसापत की विक्रम संवत 1951 (=1894 ई.) में राजा गुल जी मेड़तिया की बार में

पहले नेहरा वंश में जीण माता की पूजा होती थी. चौधरी गोकुल जी को सकराय माता ने पुत्र होने का वरदान दिया था, जब चौधरी गोकुल के पुत्र हुआ. उसके बाद नेहरा वश में माता सकराय की पूजा होती है.

Source - महेंद्र सिंह नेहरा झुंझुनू, निवासी रघुनाथपुरा (नावा, नागौर) (Mob:9414368814) एवं बड़वा ओमपाल राव, निवासी आसलपुर (Mob:9602450709)

Population

Notable person

  • Teja Ram Nehra
  • Bhinwa Ram Nehra
  • Mahendra Singh Nehra, Mob:9414368814

External Links

References


Back to Jat Villages