Sachin Laur
Sachin Laur became martyr of militancy on 21.11.2023 in Rajauri sector of Jammu and Kashmir. He was from Naglia Gauraula village in Khair tahsil in Aligarh district in Uttar Pradesh.
Unit - 9 Parachute (SF)
पैराट्रूपर सचिन लौर
पैराट्रूपर सचिन लौर
सेना मेडल (मरणोपरांत)
यूनिट - 9 पैराशूट (SF)
ऑपरेशन रक्षक
पैराट्रूपर सचिन का जन्म श्री रमेश चंद्र लौर के घर में हुआ था। वह उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले की खैर तहसील के टप्पल कस्बा क्षेत्र के नगलिया गोरौला गांव के निवासी थे। वर्ष 2019 में वह भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे। प्रशिक्षण के पश्चात वर्ष 2021 में उन्हें 9 पैरा (विशेष बल) बटालियन में पैराट्रूपर के पद पर नियुक्त किया गया था।
वर्ष 2023 में वह जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में तैनात थे। 22 नवंबर 2023 को एक आतंकवाद विरोधी कार्रवाई में अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता से संघर्ष करते हुए पैराट्रूपर सचिन लौर वीरगति को प्राप्त हुए थे।
8 दिसंबर को उनका विवाह होना था। विवाह के निमंत्रण पर छप कर आ गए थे और घर में विवाह की तैयारियां चल रही थी।
पैराट्रूपर सचिन लौर को मरणोपरांत सेना मेडल से सम्मानित किया गया था।
इस मुठभेड़ में कैप्टन एम. वी. प्रांजल (शौर्य चक्र), कैप्टन शुभम गुप्ता (सेना मेडल), हवलदार अब्दुल मजीद (कीर्ति चक्र), लांस नायक संजय बिष्ट (सेना मेडल) ने भी सर्वोच्च बलिदान दिया।
शहीद को सम्मान
स्रोत
गैलरी
बाहरी कड़ियाँ
संदर्भ
Back to The Martyrs