Samthar

From Jatland Wiki
(Redirected from Samshergarh)
Author:Laxman Burdak, IFS (Retd.)

Jhansi district map
Location of Samthar

Samthar (समथर) is a city in Jhansi district in the Indian state of Uttar Pradesh. It was a princely state in India during the British Raj. The state was administered as part of the Bundelkhand Agency of Central India.

Location

Its capital was Samthar town, located in a level plain in the Bundelkhand region crossed by the Pahuj and the Betwa River.

Variants

History

Samthar was formerly known as Samshergarh. Samthar State was an independent principality governed by Gurjars of the Khatana clan who had migrated from Rajasthan. The independent state of Samthar was created by Chandrabhan Vir Gujar and his grandson Madan Singh, governors of the state of Datia.[1]

After India's independence in 1947, the Maharaja of Samthar acceded unto the Dominion of India, which later merged with the Union of India.

Samthar, together with the rest of the Bundelkhand agency, became part of the new state of Vindhya Pradesh in 1950. In 1956, Vindhya Pradesh state was merged with other territories to form the state of Madhya Pradesh within the Union of India.

समथर

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है कि....समथर बुंदेलखंड की भूतपूर्व छोटी-सी रियासत थी। 1733 ई. में दतिया के राजा इंद्रजीत के समय में दतिया की गद्दी के लिए झगड़ा हुआ था। उस समय इंद्रजीत की नन्हें शाहगूजर ने बहुत सहायता की थी, जिसके उपलक्ष में इसके पुत्र मदनसिंह को समथर के क़िले की क़िलेदारी और 'राजधर' की पदवी मिली थी। पीछे से इसके पुत्र देवीसिंह को पांच गावों की जागीर भी दे दी गई थी। इस समय बुंदेलखंड पर मराठों की चढ़ाइयां प्रारम्भ हो गईं थीं और शीघ्र ही समथर के जागीरदार स्वतंत्र बन बैठे।

जाट इतिहास

ठाकुर देशराज[3] ने लिखा है ....समथर – [पृ.558] बुंदेलखंड में समथर एक गुर्जर राज्य है। यहां पर भी जाटों के कई गांव हैं जिनकी पूरी जानकारी प्राप्त नहीं की जासकी है।

समथर शहर में ठाकुर परशुराम जी एक प्रतिष्ठित जाट सरदार है। जब आप समथर इन्फेंट्री में जमादार थे


[पृ.559]: महाराज समथर की आप पर विशेष कृपा है। आप देहात से आने वाले जाटों को दुनिया की गतिविधि से सूचित करते रहते हैं और समाज सुधार के लिए भी प्रेरित करते हैं।

सुजस-प्रबंध

सुजस-प्रबंध के प्रकाशक रामवीर सिंह संस्थापक अध्यक्ष जाट समाज कल्याण परिषद्, ने लिखा है:

"सुजस-प्रबंध" काव्य के रचयिता नथन/नाथ समथर के निवासी थे.

सिमथिर थिर महि मैं सुथिर राजा जह रनजीत ।।
तहाँ नाथ कवि रहत निजु जसी नरनि कौ मीत ।।

समथर के राजा रनजीत सिंह प्रथम के शासनकाल में नाथ कवि वहां रह रहे थे. गोहद रानाओं की वीरता, युद्ध कौशल, स्वाभिमान, देशभक्ति व प्राक्रम के यश से प्रभावित होकर वह गोहद आ गए थे. जब दिसम्बर 1805 में गोहद के रानाओं और सिंधिया के मध्य एक संधि हुई जिसके अंतर्गत गोहद राज्य सिंधिया के अधिकार में और बदले में धोलपुर (सरमथुरा, बाड़ी, बसेड़ी, राजाखेड़ा, धोलपुर आदि) राज्य रानाओं के अधिकार में आया और जब महाराजा कीरतसिंह राणा जनवरी 1806 में गोहद छोड़कर अपनी राजधानी लेकर धोलपुर पहुंचे कवि नथन भी साथ धौलपुर चले गए और अंत तक वहीं रहे.


हमने समथर जाकर प्रयास किया कि कवि नथन के बारे में कुछ और जानकारी हमें प्राप्त हो सके लेकिन कुछ विशेष हाथ नहीं लगा. केवल इतना पता चल पाया कि वह गौसाई थे, अविवाहित थे और बाद में गोहद राजा के यहाँ रहने लगे थे. समथर, गोहद से लगभग 100 किमी दूर उत्तर प्रदेश में, झाँसी-जालौन के बीच एक गूजर रियासत थी, जिनके यहाँ अब धौलपुर महारानी श्रीमती वसुंधरा राजे के सुपुत्र सांसद दुष्यंत सिंह राणा का विवाह हुआ है.

Rulers

The rulers of Samthar State had the right to an 11 gun salute.[4] They bore the title 'Maharaja' after 1877, when Chhatar Singh distinguished himself as an able administrator.

Rajas

  • 1817 - 1827 Ranjit Singh II (d. 1827)
  • 1827 - 1864 Hindupat Singh (b. 1823 - d. 1890)
  • 1858 - 3 Feb 1865 Rani .... (f) -Regent
  • 3 Feb 1865 - 1877 Chhatar Singh (b. 1843 - d. 1896)

Maharajas

  • 1877 - 16 Jun 1896 Chhatar Singh (s.a.)
  • 17 Jun 1896 - 9 Oct 1935 Bir Singh (b. 1864 - d. 1936) (from 3 Jun 1915, Sir Bir Singh)
  • 9 Oct 1935 – 15 Aug 1947 Radha Charan Singh (b. 1914 - d. 1972)

References

  1. National Information Center, Jhansi. "Samthar".
  2. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.935-936
  3. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.558
  4. Samthar State