Sweety Boora

From Jatland Wiki
(Redirected from Saweety Boora)
Jump to navigation Jump to search
Sweety Boora
Saweety Boora

Saweety Boora, also known mononymously as Saweety, is an Indian amateur boxer who competes in the middleweight weight class. She won the gold medal at 2023 IBA Women's World Boxing Championships and silver medal class at the 2014 AIBA Women's World Boxing Championships in the light heavyweight category. Her sister Siwi Boora is also an Indian boxer. She is from Ghirai village in Hansi tehsil of Hisar district in Haryana.

Early and personal life

Boora was born on 10 January 1993 in rural Hisar, Haryana. Her father Mahender Singh, a farmer, played basketball at the national level.[1] Boora was a state-level kabaddi player before switching to boxing in 2009 at the insistence of her father. She initially trained in the farmlands near Chaudhary Charan Singh Haryana Agricultural University and had to move out of Haryana in order to pursue a career in the sport.[2][3] Siwi Boora is the younger sister of Saweety Boora.

On 7 July 2022, Boora married Deepak Niwas Hooda.[4]

Career

At the 2014 AIBA Women's World Boxing Championships]] in Jeju City, Boora won the silver medal in the 2014 AIBA Women's World Boxing Championships – Light heavyweight (81 kg) after losing the final to China's Yang Xiaoli.[5] Boora was the only Indian to reach the final of an event at the 2015 Asian Women's Amateur Boxing Championships in Wulanchabu[6] where she settled for silver after losing to the same opponent.[7]

In 2017, Boora received Government of Haryana's Bhim Award for her sporting achievements in the 2015–16 season.[8] In 2018, she changed her weight class from light heavyweight (81 kg) to middleweight (75 kg) as the former is not part of the Boxing at the Summer Olympics.[9] She was eliminated in the pre-quarterfinal round of the 2019 AIBA Women's World Boxing Championships.[10]

2023 IBA Women's World Boxing Championships

She becomes 7th Indian boxer (male or female) to become World Champion after defeating Wang Lina of China by 4-3 on 25th March 2023 in 2023 IBA Women's World Boxing Championships – Light heavyweight category.

बॉक्सर स्वीटी बूरा ने एशियन चैंपियनशिप में जीता कांस्य

हिसार की बेटी बॉक्सर स्वीटी बूरा ने दुबई में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया है। स्वीटी ने 81 किलोग्राम भारवर्ग में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर यह पदक अपने नाम कर लिया है। स्वीटी सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की खिलाड़ी से कड़े मुकाबले में हार गई। उसने यह पदक कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन में मारे गए किसानों के नाम किया है।

तीन-दो के अंतराल से सेमीफाइनल में हारी: एशियन चैंपियनशिप में शुरुआत से स्वीटी बूरा का पदक पक्का समझा जा रहा था। वह चयनकर्ताओं के विश्वास पर भी खरी उतरी। हालांकि सेमीफाइनल का मुकाबला कड़ा रहा। सेमीफाइनल के अंत में वह तीन-दो के स्कोर से हारी। कजाकिस्तान की खिलाड़ी ने स्वीटी को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली।

किसान परिवार से संबंध रखती है स्वीटी: स्वीटी बूरा हिसार के गांव घिराय की बेटी है। वह किसान परिवार से है। उसके पिता महेंद्र सिंह किसान हैं जबकि माता सुरेश देवी गृहिणी हैं। 28 वर्षीय स्वीटी ने छोटी सी उम्र में ही खेल में अपना करियर बनाने की ठान ली थी। स्वीटी के पिता महेंद्र सिंह ने उसे पूरा सपोर्ट किया। पिता का सपोर्ट मिलने के बाद स्वीटी ने खेल में कड़ी मेहनत की और कोच का सही मार्गदर्शन मिलने से एक के बाद एक पदकों की झड़ी लगा दी। अब तक स्वीटी नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर कई पदक अपने नाम कर चुकी है। उसने देश और दुनिया में अपना पंच का दम दिखाया और खूब वाहवाही लूटी।

स्वीटी की खेल उपलब्धियां

  • कांस्य पदक, साल 2021, एएसबीसी एशियन महिला बॉक्सिग चैंपियनशिप दुबई।
  • कांस्य पदक, साल 2019, दूसरी ओपन इंडिया नेशनल चैंपियनशिप।
  • स्वर्ण पदक, साल 2018, रसिया में इंटरनेशनल बॉक्सिग चैंपियनशिप।
  • कांस्य पदक, साल 2018, 69 इंटरनेशनल बॉक्सिग चैंपियनशिप बुलगारिया।
  • रजत पदक, साल 2015, एसबीसी एशियन बॉक्सिग चैंपियनशिप चाइना।
  • रजत पदक, साल 2014, आइबा बॉक्सिग चैंपियनशिप साउथ कोरिया।


मैं एक किसान की बेटी हूं। मैंने जो पदक जीता है, वह कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को समर्पित करती हूं। .... स्वीटी बूरा, इंटरनेशनल बॉक्सर।

संदर्भ: जागरण हिसार, 30 May 2021

हरियाणा की बॉक्सर स्वीटी बूरा ने एशियन चैंपिशनशिप में जीता कांस्य पदक, किसानों को किया समर्पित

हरियाणा की बॉक्सर स्वीटी बूरा (Sweety Boora) ने एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप दुबई में (Asian Boxing Championship Dubai) में कांस्य पदक जीता है. हरियाणा की बॉक्सर स्वीटी बूरा ने एक बार फिर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. स्वीटी बूरा ने दुबई में चल रही एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Asian Boxing Championship Dubai) में 81 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है. स्वीटी बूरा ने ये पदक किसान आंदोलन दौरान मारे किसानों को समर्पित किया है.

स्वीटी बूरा हिसार के एक किसान परिवार से संबंध रखती हैं. वो घिराय गांव की रहने वाली हैं. पिता महेंद्र सिंह खेती करते हैं. माता सुदेश देवी ग्रहणी हैं. स्वीटी ने नेशनल इंटरनेशनल स्तर पर कई पदक देश के लिए जीते हैं. स्वीटी बूरा इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप रसिया 2018 में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.

मेडल जीतने के बाद स्वीटी बूरा ने प्रधानमंत्री को ट्वीट कर कहा कि 'मैंने अभी दुबई में 21 मई से 1 जून तक हो रही एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है, मैं अपना मेडल हमारे शहीद हुए किसानों को समर्पित करती हूं और मैं हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi से अपील करती हूं कि वो किसानों की अपील सुनें और इस महामारी में भी इतने समय से बैठे किसानों के बारे में सोचें'.... बॉक्सर स्वीटी बूरा का ट्वीट

संदर्भ: E-TV Bharat, May 30, 2021

References

External links


References

Back to The Players