Sedu Ram Bijarnia

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Sedu Ram Bijarnia (चौधरी सेडूराम बिजारणिया), was from village Bijarniyon Ki Dhani, Sikar, Rajasthan. He was Freedom fighter of Shekhawati farmers movement. [1]

जीवन परिचय

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....चौधरी सेडूरामजी - [पृ 461]: पलसाना के पास बिजारणिया जाटों की एक ढाणी है। यही के वाशिंदे चौधरी सेडूराम जी बिजारणिया है। आपका जन्म संवत 1959 (1902 ई.) विक्रमी में चौधरी भानाराम जी के घर हुआ था।

आप एक उत्साही और लग्न के आदमी हैं। आप वैसे तो आरंभ से ही खंडेलावाटी में कौमी सेवा का काम कर रहे हैं किंतु मैंने पहले पहल उन्हें जयपुर जाट महोत्सव को सफल बनाने के प्रयत्नों में काम करते हुए सन् 1945 में ही देखा और तभी से मेरा उनसे परिचय है।

आपने चौधरी लादूराम जी के आदेश पर संवत 2000 विक्रमी (1943 ई.) में एक शानदार किसान सम्मेलन पलसाना में कराया जिसके सभापति जयपुर के प्रसिद्ध वकील श्री चिरंजीलाल जी अग्रवाल थे। इस सम्मेलन के बाद आपके ऊपर भारत रक्षा कानून के अंतर्गत मुकदमा भी चलाया गया जिसमें आप बरी हो गए। आप बराबर किसानों के हित के कामों में दिलचस्पी से


[पृ 462]: भाग लेते हैं और उम्मीद है कि आगे आप और भी अधिक काम करके दिखाएं।

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ

  1. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.461-462
  2. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.461-462

Back to Jat Jan Sewak/The Freedom Fighters