Sendhwa

From Jatland Wiki
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Map of Barwani District‎

Sendhwa (सेंधवा) is a city and tahsil in Barwani district in the Indian state of Madhya Pradesh.

Variants

  • Sendhava सेंधव, म.प्र. (AS, p.985)

Location

Sendhwa is located at 21.68°N 75.1°E. It is situated on the Border Maharashtra and Madhya Pradesh. It has an average elevation of 409 metres (1341 feet). Sendhwa( सेंधवा ) is a Town in Sendhwa tehsil in Barwani district in Madhya Pradesh. सेंधवा उप जिला मुख्यालय है । जिला मुख्यालय बड़वानी यहां से 65 किलोमीटर और राज्य की राजधानी भोपाल 342 किलोमीटर की दूरी पर है । इसके आसपास के गांव हैं- सुरानी, अमझिरी, धावदा, बरखेड़, खुरमाबाद, भंवरगढ़, खापरखेड़ा, सिरवेल, जुलवानिया और रामगढ़ी ।

Origin

History

सेंधवा कस्बे में निवासरत जाट परिवार 45 वर्ष पूर्व सीकर (राजस्थान) से आकर यहां बसे हैं । सेंधवा मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले का एक नगर है । यह सेंधवा तहसील का मुख्यालय भी है । सेंधवा शब्द "सेंधव" से आया है , जो होलकर के समय यहां के शासक हुआ करते थे । यहां कपास की मंडी है । कृषि उपज मंडी को सबसे अधिक आय कपास से ही होती है । यहां के जाट परिवार उद्योग धंधे में संलग्न है । कुछ शासकीय/अशासकीय सेवाओं में भी कार्यरत हैं ।

सेंधवा

सेंधव (AS, p.985): मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में स्थित एक ऐतिहासिक स्थान है. 14 वीं सदी के प्पश्चात की इमारतों के ध्वंसावशेषों के लिए यह स्थान उल्लेखनीय है. [1]


Jat Gotras

Population

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सेंधवा की कुल आबादी 56485 है।

Notable persons

  • Harlal ji Kaler - मो. 9826594720
  • Ram swarup Jat मो. 07281222392
  • Babu ram Sohu- 9752640179
  • Suresh Atal- 9713768137
  • Mukesh Rambharose Dagur 9826594639
  • Dr. Sanjay Kaler, MD, govt medical officer
  • हरलाल जी कालेर, स्वयं का व्यवसाय 9826594720
  • रामस्वरुप जाट, स्वयं का व्यवसाय 07281222392
  • बाबूलाल शिंभूराम सोहू *9752640179
  • सुरेश मंगल सिंह आतल *9713768137
  • मांगीलाल जाट
  • डा. संजय कालेर , एम डी . चिकित्सक मो.8989522378

External links

Source

Santosh Kumar Thakur (Khenwar) Mob.9826546968

Gallery

References