Sewa Ram Bijarnia

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak IFS (R)

Sewa Ram Bijarnia (born:1870 AD) (चौधरी सेवाराम) (Bijarnia), from Panlawa (पनलावा), Laxmangarh tahsil, Sikar district in Rajasthan, was a social worker in Sikar, Rajasthan.[1]

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....चौधरी सेवाराम - [पृ.297]: जो ठिकाने के साथ मिलकर और लड़कर दोनों ही तरह अपने इलाके में मशहूर हुआ वह चौधरी सेवाराम जी थे। आपका


[पृ.298]: गोत्र बिजारणिया और गांव पन्दलावा (तहसील शरागढ़ ?) था। आपके पिताजी का नाम चौधरी नंदराम जी था। आपका जन्म संवत 1927 विक्रमी के भादो महीने में हुआ था। आप की तालीम साधारण थी।

सीकर ठिकाने में 550 गांव हैं और गांव में कर वाहन के रूप में पचोतरा पाने वाले चौधरी होते हैं। आप भी ऐसे ही एक चौधरी थे। किंतु सीकर जाट महायज्ञ के बाद से आपने ठिकाने के संबंधों को लात मार दी और बराबर कोमी काम में चिपटे रहे।

70 वर्ष से ऊपर की अवस्था में आप का देहांत हुआ। आप के एक पुत्र है। सीकर वाटी के किसान आंदोलन में आपने वृद्ध होते हुए भी बराबर काम किया और उन तकलीफ को भी बर्दाश्त किया जो सब को उठानी पड़ी थी।

आपके लिए यह कहा जा सकता है कि सीकर वाटी के समझदार जाटों में आपका एक ऊंचा स्थान था आप की सलाह की कद्र की जाती थी।

गैलरी

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ

  1. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.297-298
  2. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.297-298

Back to Jat Jan Sewak/The Freedom Fighters