Daya Chand Jakhar
Lans Naik Daya Chand Jakhar (01.07.1967 - 12.06.1999) was a martyr of Kargil War from Rajasthan. He was from village Rahnawa in Sikar district of Rajasthan. He became martyr on 12 June 1999 during a fight against Pakistan. He was in Unit-04 of the Jat Regiment of the Indian Army.
लांस नायक दयाचंद जाखड़ का परिचय
लांस नायक दयाचंद जाखड़
01 - 07 - 1967 - 12 - 06 - 1999
वीरांगना - श्रीमती बिमला देवी
यूनिट - 4 जाट रेजिमेंट
ऑपरेशन विजय
कारगिल युद्ध 1999
लांस नायक दयाचंद जाखड़ का जन्म 01 जुलाई 1967 को राजस्थान के सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ तहसील के रहनावां गांव में चौधरी रामनाथ जाखड़ एवं श्रीमती गुमानी देवी के परिवार में हुआ था। 28 नवंबर, 1987 को वह भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट में भर्ती हुए थे।
अपने सेवाकाल में लांस नायक दयाचंद ऑपरेशन पवन श्रीलंका, ऑपरेशन BATTLE AXE (मिजोरम), ऑपरेशन हिफाजत, ऑपरेशन रक्षक (J&K) में तैनात रहे थे। उन्होंने अपनी सेवाओं के लिए Special Service Medal and Videsh Seva Medal with Clasp (Sri Lanka), SSM with Clasp (Manipur), 9 Years Long Service Medal आदि मेडल प्राप्त किए थे।
ऑपरेशन विजय में द्रास सेक्टर की हजारों फीट ऊंची, बर्फीली पहाड़ियों पर तोपखाने से सुसज्जित किलेबंद बंकरों में हावी स्थिति में काबिज दुश्मनों से अत्यंत विपरीत परिस्थितियों में अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय एवं वीरता से लड़ते हुए 12 जून 1999 वीरगति को वह वीरगति को प्राप्त हुए थे।
लांस नायक दयाचंद जाखड़ के बलिदान को देश युगों युगों तक याद रखेगा।
शहीद को सम्मान
स्रोत
बाहरी कड़ियाँ
चित्र गैलरी
संदर्भ
Back to The Martyrs