Shish Ram Bhagasra

From Jatland Wiki
Shish Ram Bhagasra

Shish Ram Bhagasra (Sepoy) (16.10.1961-03.07.1988) is a martyr of militancy in Srilanka. He became martyr on 03.07.1988 during Operation Pawan in Srilanka. He was from village Mankdo in Buhana tehsil of Jhunjhunu district in Rajasthan. Unit: Army Service Corps (ASC).

सिपाही शीशराम भगासरा

सिपाही शीश राम भगासरा

13888365W

16-10-1961 - 03-07-1988

वीरांगना - श्रीमती मोहनी देवी

यूनिट - 504 बटालियन ASC

ऑपरेशन पवन

सिपाही शीश राम का जन्म 16 अक्टूबर 1961 को राजस्थान के झुंझुनूं जिले के बुहाना उपखंड के मांकड़ो गांव में श्री देशराज भगासरा एवं श्रीमती झिमकोरी देवी के परिवार मे हुआ था। 19 दिसंबर 1980 को वह भारतीय सेना की आर्मी सर्विस कॉर्प्स में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे। प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 504 ASC बटालियन में सिपाही (MT) के पद पर नियुक्त किया गया था।

वर्ष 1988 वह अपनी बटालियन के साथ भारतीय शांति सेना द्वारा श्रीलंका में चलाए जा रहे "ऑपरेशन पवन" में तैनात थे। 3 जुलाई 1988 को अदम्य साहस एवं दृढ़ निश्चय से अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए लिट्टे उग्रवादियों के आक्रमण में वह वीरगति को प्राप्त हुए थे।

शहीद को सम्मान

गैलरी

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to The Martyrs