Simrod

From Jatland Wiki

Simrod (सिमरोड) is a village in Sanwer tehsil in Indore district in Madhya Pradesh.

Locatiocn

ग्राम सिमरोड इंदौर जिले की सांवेर तहसील में स्थित है । सांवेर से इसकी दूरी 8 किलोमीटर, इंदौर से 30 किलोमीटर, देवास से 18 किलोमीटर और उज्जैन से 25 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है । यहां से राज्य की राजधानी भोपाल की दूरी 194 किलोमीटर है । सिमरोड का पिन कोड नंबर 453 551 और पोस्टल हेड ऑफिस सांवेर है । यह गांव इंदौर और देवास जिले की सीमा पर स्थित है । इसके सबसे नजदीक ग्राम जामौदी और‌ सांवेर नगर है ।

Origin

History

ग्राम सिमरोड में लगभग आठ जाट परिवार निवासरत हैं । ये जाट परिवार राजस्थान के मारवाड़ तथा ढ़ूंढ़ाड़ क्षेत्र से कई वर्षों पूर्व आए थे । सिमरोड में आशापुरी माता जी अति प्राचीन मंदिर है । ये मंदिर लगभग 1800 से 2000 वर्ष पूर्व का है । यहां पर मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा विशाल पीपल का पेड़ था जो कुछ समय पूर्व आंधी तूफान में धराशाही हो गया ।

Jat Gotras

Population

वर्ष 2011 की जनगणना की जानकारी के अनुसार यहां की आबादी 1159 है जिसमें 614 पुरुष और 545 महिलाएं हैं । 110 मकान है. 08 जाट परिवार हैं ।

Notable persons

  • मांगीलाल जाट मोबाइल नंबर 9926133453
  • दयाराम जी जाट, पूर्व मंडी अध्यक्ष
  • प्रहलाद जी जाट
  • बालाराम जी धोलिया
  • बाबूलाल बागडिया,कृषक
  • हरिराम जी बागडिया, शासकीय अध्यापक
  • कैलाश जी बागडिया, कृषक
  • सत्यनारायण जी बागडिया,कृषक
  • बलराम जी बागडिया, कृषक
  • विजय जाट, एमबीए , अशासकीय सेवा

External links

Source

Santosh Kumar Thakur (Khenwar) Mob.9826546968

Gallery

References


Back to Jat Villages