Sita Ram Sinwar

From Jatland Wiki
Sepoy Sitaram Sinwar, 2 Jat

Sita Ram Sinwar (Sepoy) (17.12.1968 - 28.03.1989) became martyr of militancy in operation Orchid on 28.03.1989 in Nagaland. He was from Roopathal village in tehsil Jayal of Nagaur district in Rajasthan.

Unit - 2 Jat Regiment

सिपाही सीताराम सींवर

सिपाही सीताराम सींवर

3181028

17-12-1968 - 28-03-1989

वीरांगना - श्रीमती बाउ देवी

यूनिट - 2 जाट रेजिमेंट

ऑपरेशन ऑर्किड

आतंकवाद विरोधी अभियान

सिपाही सीताराम का जन्म 17 दिसंबर 1968 को राजस्थान के नागौर जिले की जायल तहसील के रूपाथल गांव में श्री रामचंद्र सींवर एवं श्रीमती कंवराई देवी के परिवार में हुआ था।

शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात 30 जुलाई 1987 को वह भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट में रंगरूट के रूप में भर्ती हुए थे‌। प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 2 जाट बटालियन में सिपाही के पद पर नियुक्त किया गया था।

वर्ष 1989 में वह वह "ऑपरेशन ऑर्किड" में नागालैंड में तैनात थे। 28 मार्च 1989 को एक आतंकवाद विरोधी कार्रवाई में अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय और वीरता से संघर्ष करते हुए उन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया था।

राज्य सरकार द्वारा इनकी स्मृति में गांव के राजकीय विद्यालय का नाम "शहीद सीताराम सींवर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रूपाथल" किया गया है।


शहीद को सम्मान

राज्य सरकार द्वारा इनकी स्मृति में गांव के राजकीय विद्यालय का नाम "शहीद सीताराम सींवर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रूपाथल" किया गया है।

बाहरी कड़ियाँ

गैलरी

स्रोत

संदर्भ


Back to The Martyrs