Siwan

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Siwan District map

Siwan (सीवान) is a city and district in Bihar state, India. Siwan district is a part of Saran Division since 1972. The district was previously also known as Aliganj Siwan after the name of Raja Ali Bux Khan. Siwan has historical and mythological importance attached to it. Siwan district is situated in the western part of the state, was originally a sub-division of Saran district.

Origin

Siwan gets name from its ruler named Shiva Maan, who ruled here prior to Babur's invasion. The meaning of "Siwan" is border, previously it used to be the border district of "Bihar".

Variants

  • Siwan (सीवान/सिवान)

Jat clans

History

Siwan formed a part of Kosala Kingdom in ancient time .[1] Siwan became a fully-fledged district when it was split from Saran in 1976. Maharajganj, which is another subdivision of Siwan district, may have found its name from the seat of the Maharaja there.

A recently excavated marvelous statue of Lord Vishnu at Bherbania village from underneath a tree indicates that there were large numbers of followers of Lord Vishnu. It is now dominated by Yadavas and Rajputs.[2]

Siwan was a part of Banaras Kingdom during the 8th century. Muslims came here in the 13th century. Sikandar Lodi brought this area under his kingdom in the 15th century. Babar crossed Ghaghra river near Siswan in his return journey. By the end of the 17th century, the Dutch came first; followed by the English. After the battle of Buxar in 1765, it became a part of Bengal. Siwan played an important role in 1857 independence movement. The last ruler of Siwan was Raja Ismail Ali Khan.

सीवान परिचय

सीवान या सिवान भारत गणराज्य के बिहार प्रान्त में सारन प्रमंडल के अंतर्गत एक शहर है। यह सीवान ज़िले का मुख्यालय है, जो बिहार के पश्चिमोत्तरी छोर पर उत्तर प्रदेश का सीमावर्ती जिला है। सिवान दाहा नदी के किनारे बसा है। इसके उत्तर तथा पूर्व में क्रमश: बिहार का गोपालगंज तथा सारण जिला तथा दक्षिण एवं पश्चिम में क्रमश: उत्तर प्रदेश का देवरिया और बलिया जिला है। भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा॰ राजेन्द्र प्रसाद तथा कई अग्रणी स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मभूमि एवं कर्मस्थली के लिए सिवान को जाना जाता है।

नामाकरण: सिवान का नामाकरण मध्यकाल में यहाँ के राजा शिव मान के नाम पर हुआ है। उनके पूर्वज बाबर के यहाँ आने तक शासन कर रहे थे। इसका एक अनुमंडल महाराजगंज है जिसका नाम इस क्षेत्र पर राज कर रहे महाराजा का घर या किला स्थित होने के चलते पड़ा है। इसी जिला के एक सामंत अली बक्श के नाम पर इसे अलीगंज भी पुकारा जाता था।

इतिहास: पाँचवी सदी ईसापूर्व में सिवान की भूमि कोसल महाजनपद का अंग था। कोसल राज्य के उत्तर में नेपाल, दक्षिण में सर्पिका (साईं) नदी, पूरब में गंडक नदी तथा पश्चिम में पांचाल प्रदेश था। इसके अंतर्गत आज के उत्तर प्रदेश का फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर तथा देवरिया जिला के अतिरिक्त बिहार का सारन क्षेत्र (सारन, सिवान एवं गोपालगंज) आता है। आठवीं सदी में यहाँ बनारस के शासकों का आधिपत्य था। 15वीं सदी में सिकन्दर लोदी ने यहाँ अपना आधिपत्य स्थापित किया। बाबर ने अपने बिहार अभियान के समय सिसवन के नजदीक घाघरा नदी पार की थी। बाद में यह मुगल शासन का हिस्सा हो गया।

अकबर के शासनकाल पर लिखे गए आईना-ए-अकबरी के विवरण अनुसार कर संग्रह के लिए बनाए गए 6 सरकारों में सारन वित्तीय क्षेत्र एक था और इसके अंतर्गत वर्तमान बिहार के हिस्से आते थे।

1937-38 के बीच हिन्दी के मूर्धन्य विद्वान राहुल सांकृत्यायन ने किसान आन्दोलन की नींव सिवान में रखी थी। स्वतंत्रता की लड़ाई में यहाँ के मजहरुल हक़, राजेन्द्र प्रसाद, महेन्द्र प्रसाद,रामदास पाण्डेय फूलेना प्रसाद जैसे महान सेनानियों नें समूचे देश में बिहार का नाम ऊँचा किया है।

संदर्भ: सीवान-विकिपीडिया

External links

References