Sohan Singh Tanwar

From Jatland Wiki
लेखक:लक्ष्मण बुरड़क, IFS (R)

Master Sohan Singh Tanwar (मास्टर सोहनसिंह तंवर), from ----, Mathura, was a social worker in Nagaur and Jodhpur Rajasthan.[1]

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....मास्टर सोहनसिंहजी बी.ए. - [पृ.201]: आप तंवर गोत्र में से हैं। आप उच्च कोटि के विद्वान हैं। शुरुआत में आपको चौधरी साहब ने मथुरा से बुलाया गया था। आप उच्च खानदानी सज्जन हैं। आप सच्ची लगन के धनी हैं। आपने नागौर बोर्डिंग का चार्ज लेकर बड़ी प्रगति से वह अच्छे ढंग से कार्य को बढ़ाया। आपकी शुभ सेवा भावनाओं के आदर्श से आपको जोधपुर जाट बोर्डिंग ने अपनी ओर खींच लिया।

जोधपुर बोर्डिंग में आपने बड़ी दिलचस्पी से काम किया। आपने बोर्डिंग को व विद्यार्थियों को आदर्श नमूने के सिरे पर पहुंचाया। आप के समय में जोधपुर बोर्डिंग में बहुत ही तरक्की हुई।

अभी आप सुमेर हाई स्कूल में असिस्टेंट हेडमास्टर हैं। यहां आप अच्छे वेतन व तरक्की पर हैं। जहां पर आपने थोड़ा भी कार्य किया है वहां की पब्लिक आप के लिए तरसती है।

गैलरी

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to Jat Jan Sewak