Somanwal

From Jatland Wiki
(Redirected from Somarwal)

Somanwal (सोमनवाल), Somarwal (सोमरवाल) Sumarwal (सुमरवाल) gotra jats live in Rajasthan and Madhya Pradesh.

History

Evidence compiled by Nainsi on the clans of the Jats and their original homes and migration there from to different places in Merta in Nagaur are of Immense importance. It is one of the prominent immigrant clans who came to Merta.

Distribution in Rajasthan

Villages in Nagaur district

Dasawas, Somana,

Villages in Jaipur district

Gopipura,

Distribution in Madhya Pradesh

Villages in Dhar district

Sumarwal (सुमरवाल) gotra jats live in villages: Billod Nalchha,

Villages in Indore district

Sendal,

Notable persons from this gotra

  • RAMNATH SOMANWAL - Date of Birth : 2-March-1953. Designation : X.En. Department : IRRIGATION, VILL.- Somana, TEH.- JAYAL,DISTT.-NAGAUR, RAJASTHAN. Present Address : ANNU SADAN, P.N.8, NEW PALI ROAD BHAGAT KI KOTHI VIJAY NAGAR-COLONY, PALJC-ROAD, JODHPUR. Resident Phone Number : 0291-2434660, Mobile Number : 9414272559
  • Padma Chaudhari (Somarwal) - RAS आप आर ए एस में चयन से पूर्व मात्र 19 वर्ष की आयु में वर्ष 2013 से लेकर जून 2019 तक पंचायत समिति जैतारण में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत रही. आपका जन्म 27 जुलाई सन् 1994 ग्राम आनंदपुर कालू, तहसील जैतारण जिला पाली राजस्थान में एक साधारण गरीब किसान जाट परिवार में हुआ. आपने कक्षा 12 में पाली जिला टॉपर किया एवं बीए और एमए प्राइवेट करने के बाद आप ने प्रथम प्रयास से सन 2016 बैच में 301 वी रैंक हासिल करके राजस्थान लेखा अधिकारी बनने में कामयाब रही. आप का साधारण गरीब परिवार है. आपके स्वयं के गांव में कृषि भूमि नाममात्र की है और पानी की भी कमी है इसी कारण घर की आर्थिक स्थिति कमजोर रही आपके पिताजी अपने गांव से सैकड़ों किलोमीटर दूर जैसलमेर जिले में किसी दूसरे जमीदार के वहां कृषि कार्य कर रहे हैं. इसके बावजूद भी उन्होंने आपकी पढ़ाई को सबसे पहले तवज्जो दी और शायद आज उन माता-पिता परिवारजनों के संघर्ष से ही आप इस मुकाम तक पहुंची हैं. आपकी उपलब्धियों के किस्से राजस्थान के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में चर्चा का विषय बने हुए रहते हैं. आपका एक मिशन है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS बनना. आप राजस्थान की गरीब बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए एक बड़ी योजना बनाकर चल रही है जिसका भी शीघ्र ही बच्चियों को लाभ प्राप्त होगा.

External links

References


Back to Jat Gotras