Anandpur Kalu

From Jatland Wiki
Note - Please click → Anandpur for details of similarly named villages at other places.

Location of Jaitaran in Pali District

Anandpur Kalu (आनन्दपुर कालु) is a village in Jaitaran tahsil of Pali district in Rajasthan.

Location

Anandpur Kalu is located in north of Jaitaran near the border of Nagaur District.

Jat Gotras

History

आनंदपुर कालू में बिडियासर जाटों का लंबे समय तक राज रहा. वहां का बडियासर सरदार 44 गांवों का मुखिया था और उसका अपना न्यायालय था. वहां के सरदार देवसी को जोधपुर महाराजा अजीत सिंह ने 1708 ई. में न केवल उनकी महिलाओं को पर्दे में रहने का अधिकार दिया बल्कि उनको गले में सोना पहनने का भी अधिकारी दिया था. (ठाकुर देशराज, मारवाड़ का जाट इतिहास, पेज 136-138; डॉ पेमाराम, राजस्थान के जाटों का इतिहास पृ.25)

Population

Notable Persons

Padma Chaudhari (Somarwal)
  • Padma Chaudhari (Somarwal) - RAS आप आर ए एस में चयन से पूर्व मात्र 19 वर्ष की आयु में वर्ष 2013 से लेकर जून 2019 तक पंचायत समिति जैतारण में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत रही. आपका जन्म 27 जुलाई सन् 1994 ग्राम आनंदपुर कालू, तहसील जैतारण जिला पाली राजस्थान में एक साधारण गरीब किसान जाट परिवार में हुआ. आपने कक्षा 12 में पाली जिला टॉपर किया एवं बीए और एमए प्राइवेट करने के बाद आप ने प्रथम प्रयास से सन 2016 बैच में 301 वी रैंक हासिल करके राजस्थान लेखा अधिकारी बनने में कामयाब रही. आप का साधारण गरीब परिवार है. आपके स्वयं के गांव में कृषि भूमि नाममात्र की है और पानी की भी कमी है इसी कारण घर की आर्थिक स्थिति कमजोर रही आपके पिताजी अपने गांव से सैकड़ों किलोमीटर दूर जैसलमेर जिले में किसी दूसरे जमीदार के वहां कृषि कार्य कर रहे हैं. इसके बावजूद भी उन्होंने आपकी पढ़ाई को सबसे पहले तवज्जो दी और शायद आज उन माता-पिता परिवारजनों के संघर्ष से ही आप इस मुकाम तक पहुंची हैं. आपकी उपलब्धियों के किस्से राजस्थान के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में चर्चा का विषय बने हुए रहते हैं. आपका एक मिशन है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS बनना. आप राजस्थान की गरीब बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए एक बड़ी योजना बनाकर चल रही है जिसका भी शीघ्र ही बच्चियों को लाभ प्राप्त होगा.

External Links

References


Back to Jat Villages