Sona Ram Pawda

From Jatland Wiki
(Redirected from Sona Ram)
Col. Sona Ram Chaudhari

Col. Sona Ram Chaudhary (Pawda) is a politician of Indian National Congress and Member of Parliament from Barmer in Rajasthan, India. He was born in the family of Hindu Jat of Uda Ram Chaudhary Pawda on 31 March 1945 in dhani Jalandhari of village Mohangarh, Tahsil and Distt. Jaisalmer (Rajasthan). His mother’s name is Ratani Bai. He married with Vimla Choudhary (Lol) on 20 November 1969. He has got one son and one daughter.

Education

He completed his middle school from Jaisalmer. He did his B.E., Fellow (F.I.E.). He got education at Multipurpose Higher Secondary School Jodhpur, M.B.M. Engineering College, Jodhpur (Rajasthan) and Institute of Engineers (India).

Col. Sona Ram Chaudhary

Positions Held

1996...........Elected to 11th Lok Sabha

1996-97........Member, Consultative Committee, Ministry of Rural Areas and Employment

1996-98........Member, Committee on Defence

1997-98........Member, Consultative Committee, Ministry of Railways

1998...........Re-elected to 12th Lok Sabha (2nd term)Member, Executive Committee, Congress Parliamentary Party (C.P.P.)

1998-99........Member, Committee on Defence and its Sub-Committee-I Member, House Committee Member, Consultative Committee, Ministry of Railways 1999..................Re-elected to 13th Lok Sabha (3rd term)

1999-2000.............Member, Committee on Defence Member, House Committee 2000 onwards..........Member, Consultative Committee, Ministry of Communications Special Invitee, Consultative Committee, Ministry of Railways

2008 .....has been elected M L A from the newly constituted Baytu constituency in Barmer district.

2014 .....has been elected MP Loksabha from Barmer as BJP candidate defeating Jaswant Singh by a margin of 87461 votes ।

Social and Cultural Activities

Encouraged Inter-College cultural programmes and had the opportunity to preside over many of them in Barmer, Jaisalmer and Jodhpur; taken keen interest in the activities of various voluntary organisations; working for the children, handicapped and the aged; regular donor to institutions such as CRY; taken keen interest in the agricultural development and upliftment of the farmers after the construction of Indira Gandhi Canal to Jaisalmer-Barmer

Special Interests

Photography and travelling; traversed the whole length and breadth of the country Favourite Pastime and Recreation Playing golf, swimming, photography, Indian classical music, reading (poetry and non-fiction).Sports and Clubs: Declared the Best Sportsman in school days 1960-61 and 1961-62; participated in Golf Championships and won trophies in Inter-Service tournaments; Member, (i) Army Golf Course, Delhi Cantt.; and (ii) Air Force Golf Course, New Delhi

Countries Visited

Hong Kong, Singapore and Thailand

Other Information

President, Engineering College, Jodhpur, 1966-67; granted Fellowship by the Institute of Engineers (India); Captain, Platoon Commander and Field Company Commander in Engineers Regiment, 1969-76; Major, Garrison Engineer and Staff Officer, 1977-85; Lieutenant Colonel, Staff Officer, Grade I at Army HQ, New Delhi, 1985-88; Colonel, Commander of Border Road Task Force, Arunachal Pradesh, 1988-90; Colonel, Additional Chief Engineer, Bangalore and Jodhpur, 1991-94; had outstanding and challenging tenures in Armed Forces (Corps of Engineers); served for 28 years in various States/regions, viz. Jammu and Kashmir, North-East, Desert Area, South India and Delhi; recipient of Vishist Seva Medal (VSM) from the President of India and two commendations from Chief of the Army Staff and Chief of the Air Staff; Chairman, Ex-servicemen Cell, All India Congress Committee (A.I.C.C.); Member, Defence Services Officers Institute

लेखक की कलम से

सीमावर्ती बाड़मेर जिले की राजनीती करना बेहद कठिन और दुष्कर हें। बाड़मेर की राजनीती में कर्नल सोनाराम चौधरी ने जब प्रवेश किया उस वक्त जिले में राजीनीतिक जागरूकता का आभाव था। कर्नल जैसलेर के श्री मोहनगढ़ निवासी हें ,जाजिया जैसलमेर में उनके खेत खलिहान भी हें।

सोनाराम बाड़मेर से एक ध्रुव तारे के सामानउदयीमान हुए। लगातार तीन संसदीय चुनाव बाड़मेर से लदे ,तीनो मर्तबा उन्हें शानदार जीत मिली,चौथी बार वे मानवेन्द्र सिंह से पौने तीन लाख मतों से पराजित हो गए थे। तेहरवीं विधानसभा मेंनवगठित बायतु विधानसभा से विधायक चुने गए। बाड़मेर जिले की राजनीती में कर्नल सोनाराम का अहम् योगदान हें। दबंग और बेबाक नेता के रूप में देश भर में कर्नल चर्चित हें।

जीवनपरिचय- कर्नल का जन्म जैसलमेर जिले के श्रीमोहनगढ़ कसबे में श्री उदाराम चौधरी के घर हुआ। उनकी माता का नाम श्रीमती रतनी बाई था। कर्नल की प्रारंभिक शिक्षा मोहनगढ़ और जैसलमेर में हुई। वाही बाद में वे उच्च अध्ययन के लिए गए जहां उन्होंने यु के कोलेग से शिक्षा प्राप्त की बाद में उन्होंने इंजीनियरिंग की। उनोने एम् ई एस में नौकरी की। कर्नल रेंक का सफ़र तय किया ,इस दौरान उन्होंने भारत पाकिस्तान के बीच हुए 1971 के युद्ध में भी भाग लिया।

नौकरी में रहते हुए उन्होंने स्थानीय बेरोजगारों को खूब नौकरियाँ दिलाई ,समाज सेवा के क्षेत्र में भी उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया परिवार। उनकी धर्म पत्नी श्रीमती विमल चौधरी ,पुत्र रमण चौधरी। उनके पुत्र पेशे से चिकित्सक थे बाद में वे भी राजनीती में आ गए ,वर्तमान में वे कांग्रेस के सक्रीय कार्यकर्त्ता हें.राजनितिक सफ़र अपने सद्व्यवहार से हर समाज वर्ग में वे काफी लोक प्रिय रहे इसी लोक प्रियता के आधार पर सेवानिवृति के बाद राजनीती में रुख किया।

अखिल भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस की सदस्यता ली। तथा बाड़मेर जैसलमेर से उन्होंने अपना पहला लोक सभा चुनाव लड़ा उन्होंने पहला लोकसभा चुनाव 1996 में लड़ा। इन चुनावो में उन्होंने अपने निकटतम प्रत्विद्वंदी भाजपा के जोगराज सिंह राजपुरोहित को ६४६६६ मतों से हराकर सांसद बन लोकसभा पहुंचे ,बाद में अगला चुनाव मध्यावधि हुआ जिसमे 1998 में उन्होंने भाजपा के लोकेन्द्र सिंह कालवी को ८५५४० मतों से हराया तथा लगता दूसरी बार लोक सभा में पहुंचे।

तीसरे लोक सभा चुनावो में उनके सामने मानवेन्द्र सिंह खड़े हुए ,इन चुनावो में भी उन्होंने मानवेन्द्र सिंह को ३२१४० मतों से पराजित किया। चौथे चुनाव में मानवेन्द्र सिंह से कर्नल २७११८८ मतों से शिकश्त खा बेठे ,बाद में वे २००८ में नव सर्जित विधानसभा बायतु से विधानसभा का चुनाव लदे जिसमे उन्होंने भाजपा के चौधरी को तीस हज़ार से अधिक मतों से हराया,विधायक बने।

पद जिन पर रहे - 1996 11 वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित, 1996-97 सदस्य, सलाहकार समिति, ग्रामीण क्षेत्रों और रोजगार मंत्रालय, 1996-98 सदस्य, रक्षा संबंधी समिति, 1997-98 सदस्य, सलाहकार समिति, रेल मंत्रालय, 1998 के 12 वीं लोकसभा (2 पद) के लिए पुन: निर्वाचितसदस्य, कार्यकारी समिति, कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी), 1998-99 सदस्य, रक्षा संबंधी समिति औरइसके उप समिति मैंसदस्य, सदन समितिसदस्य, सलाहकार समिति, रेल मंत्रालय, 1999 13 वीं लोकसभा (3 पद) के लिए पुन:निर्वाचित, 1999-2000 सदस्य, रक्षा संबंधी समिति ,सदस्य, सदन समिति, 2000 के बाद सदस्य, सलाहकार समिति, संचार मंत्रालयविशेष आमंत्रित, सलाहकार समिति, रेल मंत्रालय

18 मार्च 2014 को कोंग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियोंइंटर कॉलेज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्रोत्साहित किया और अध्यक्षता करने का अवसर मिलाकी गतिविधियों में लिया गहरी रुचि, बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में उनमें से कई परविभिन्न स्वयंसेवी संगठनों, बच्चों, विकलांग औरवृद्ध के लिए काम कर रहा है, नियमितऐसे CRY जैसी संस्थाओं को दाता, कृषि विकास में गहरी रुचि ले लिया है औरजैसलमेर, बाड़मेर के लिए इंदिरा गांधी नहर के निर्माण के बाद किसानों केउत्थान।

विशेष रूचियाँ- फोटोग्राफी और यात्रा, देश की पूरी लंबाई और चौड़ाई तयपसंदीदा प्रमोद और मनोरंजनगोल्फ बजाना, तैराकी, फोटोग्राफी, भारतीय शास्त्रीय संगीत, पढ़ने (कविता और गैर फिक्शन)खेल और क्लबस्कूल के दिनों 1960-61 और 1961-62 में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित, गोल्फ में भाग लियाचैंपियनशिप और इंटर सर्विस टूर्नामेंट में ट्राफियां जीती, सदस्य, (मैं) आर्मी गोल्फ कोर्स,दिल्ली कैंट,. और (ii) वायु सेना के गोल्फ कोर्स, नई दिल्लीदेशों का दौराहांगकांग, सिंगापुर और थाईलैंडअन्य जानकारीराष्ट्रपति, इंजीनियरिंग कॉलेज, जोधपुर, 1966-67; संस्थान द्वारा फैलोशिप दीइंजीनियर्स (इंडिया), कप्तान, इंजीनियर्स में प्लाटून कमांडर और फील्ड कंपनी कमांडररेजिमेंट, 1969-76, मेजर, गैरीसन इंजीनियर और कर्मचारी अधिकारी, 1977-85, लेफ्टिनेंट कर्नल,स्टाफ आफिसर, सेना मुख्यालय, नई दिल्ली, 1985-1988 में ग्रेड मैं, सीमा सड़क के कर्नल, कमांडरटास्क फोर्स, अरुणाचल प्रदेश, 1988-1990, कर्नल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, बंगलौर औरजोधपुर, 1991-1994, (कोर के सशस्त्र बलों में बकाया और चुनौतीपूर्ण कार्यकाल थाइंजीनियर्स); विभिन्न राज्यों / क्षेत्रों अर्थात में 28 साल के लिए सेवा की. जम्मू और कश्मीर, उत्तर पूर्व,डेजर्ट एरिया, दक्षिण भारत और दिल्ली की राष्ट्रपति से विशिष्ट सेवा मेडल (वीएसएम) के प्राप्तकर्ताभारत और वायु सेना के आर्मी स्टाफ और मुख्यमंत्री के चीफ से दो प्रशस्तियां, अध्यक्ष, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के सदस्य, रक्षा सेवा

लेखक

बलवीर घिंटाला तेजाभक्त

Contact details

  • Permanent Address: 181, Ajit Colony, Jodhpur-342 001 (Rajasthan)
  • Tels. (0291) 510600, 510622, 510644
  • Present Address: 20, Willingdon Crescent, New Delhi-110 011
  • Tels. (011) 3794700, 3794800

Gallery


Back to The Leaders